विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन के उपरांत सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने की बैठक

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०१ अगस्त
विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के क्रम में प्रारूप निर्वाचक सूची के प्रकाशन के उपरांत सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी रिची पांडे ने बैठक की। बैठक में राष्ट्रीय जनता दल के गौहर समी, भारतीय जनता पार्टी के अरुण गोप, जनता दल यूनाइटेड के सुदेश कुमार शाही, इंडियन नेशनल कांग्रेस के प्रमोद कुमार नील, सीपीएम(एम) देवेंद्र प्रसाद यादव, एलजेपी (आर) हरि नारायण पासवान, बीएसपी के सहदेव राम, सीपीआई मार्क्सिस्ट नियाज अहमद सिद्दीकी, आम आदमी पार्टी के अखिलेश नाथ ठाकुर के साथ सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया की अर्हता तिथि 01-07-2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत प्रारूप निर्वाचन सूची का प्रकाशन सीतामढ़ी जिला अंतर्गत सभी विनिदृष्ट स्थलों/कार्यालय में किया गया है एवं इस बैठक में सभी राजनीतिक दलों को भी प्रारूप निर्वाचक सूची (फोटो सहित) की मुद्रित प्रति एवं फोटो रहित निर्वाचक सूची की पीडीएफ (सीडी) में उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि दावा/ आपत्ति 01 अगस्त 2025 से 1-9-2025 तक की जा सकती है। उन्होंने बताया कि विशेष गहण पुनरीक्षण के क्रम में दिनांक 24 जून 2025 को मतदाता सूची में पंजीकृत मतदाताओं में से दिनांक 25 6.2025 से 26.7.2025 तक जिन मतदाताओं द्वारा गणना प्रपत्र ऑनलाइन या अपने बीएलओ के माध्यम से जमा किया गया है, उन मतदाताओं का नाम प्रारूप सूची में शामिल कर लिया गया है, जिनकी संख्या 23 लाख 82 हजार 171 है। 24 जून 2025 तक मतदाता सूची में कुल 2627133 मतदाता पंजीकृत थे। शेष 244962 मतदाता अपना गणना प्रपत्र नहीं भर पाए। बताया गया कि इन मतदाताओं का नाम ड्राफ्ट सूची में नहीं आया है ।उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि जितने uncollected फार्म वाले मतदाता हैं उनके अपने स्तर से भी सत्यापन कर लिया जाए। यदि उनमें से अहर्ता प्राप्त मतदाता हैं तो फॉर्म 06 के माध्यम से उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सकता है। बताया गया कि अभी ड्राफ्ट सूची का पब्लिकेशन किया गया है। दावा आपत्ति 01 सितंबर तक ली जाएगी। अभी प्रक्रिया चल रही है।साथ ही बताया गया कि प्रारूप मतदाता सूची में किसी भी त्रुटि के सुधार के लिए कोई भी मतदाता या कोई भी राजनीतिक दल अपने BLA के माध्यम से दवा/आपत्ति प्रपत्र में दर्ज करा सकते हैं। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिनकी आयु 1.10.2025 को 18 वर्ष हो रही है वे प्रपत्र 06 के माध्यम से निर्वाचक सूची में अपना नाम पंजीकृत कराने हेतु अग्रिम रूप से आवेदन कर सकते हैं। प्रपत्र 06 के साथ आवेदक को एनेक्सचर डी घोषणा एवं उपयुक्त 11 दस्तावेजों में से आवश्यक दस्तावेज संलग्न करना अनिवार्य होगा।