बिहारराज्यलोकल न्यूज़

विकास कुमार शांडिल्य को यूजीसी मानदंड 2016 के अनुसार अर्थशास्त्र विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय, मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से मिली पीएचडी की उपाधि

विकास कुमार शांडिल्य नें “सुधारोत्तर और विमुद्रीकरणोत्तर अवधि के दौरान भारत में सेवा प्रदाता के रूप में वाणिज्यिक बैंकों के प्रदर्शन का आकलन” पर पूरा किया शोध कार्य

ध्रुव कुमार सिंह, बोधगया, बिहार

अर्थशास्त्र विभाग, सामाजिक विज्ञान संकाय, के शोध छात्र विकास कुमार शांडिल्य को मगध विश्वविद्यालय, बोधगया से पीएचडी की उपाधि मिली. उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ. कुमारी दीपा रानी, ​​सहायक प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग, एम.यू., बोधगया के निर्देशन में पूरा किया. ग्राम डुमरी, पीएस पकरी बरावां, जिला नवादा के निवासी स्व.प्रो.शंभू शरण सिंह और स्व.आशा देवी के पुत्र विकास कुमार शांडिल्य के शोध का विषय ‘सुधारोत्तर और विमुद्रीकरणोत्तर अवधि के दौरान भारत में सेवा प्रदाता के रूप में वाणिज्यिक बैंकों के प्रदर्शन का आकलन” (An Assessment of Performance of Commercial Banks as Service Provider in India During Post Reform and Post Demonetization Period) है. मगध विश्वविद्यालय, बोधगया में आयोजित शोध साक्षात्कार में बाह्य परीक्षक के तौर पर डॉ.प्रवीण कुमार, प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग, कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस, पटना ने साक्षात्कार लिया एवं शोध कार्य की सराहना करते हुए इसे संस्तुत किया। इससे पूर्व शोधार्थी श्री शांडिल्य के शोध कार्य (थीसिस) का मूल्यांकन डॉ. प्रवीण कुमार, प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग, कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस, पटना, डॉ.तपन कुमार शांडिल्य, कुलपति, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय, रांची, झारखंड एवं डॉ. कुमारी दीपा रानी, ​​सहायक प्रोफेसर, अर्थशास्त्र विभाग, एम.यू., बोधगया। (पर्यवेक्षक) द्वारा किया गया था. पीएचडी की उपाधि मिलने के बाद शोधार्थी श्री शांडिल्य नें अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता,  डॉ.अनिल कुमार ठाकुर, मुख्य संयोजक, इंडियन इकोनॉमिक्स एसोसिएशन, अपने शोध-निर्देशक और समस्त गुरुजनों, परिवारी जन और अपने मित्रों को देते हुए कहा की इन सबके सहयोग और मार्गदर्शन से यह संभव हो सका है। श्री ठाकुर की इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामना देनें वालों में डॉ.अनिल कुमार ठाकुर, मुख्य संयोजक, इंडियन इकोनॉमिक्स एसोसिएशन, डॉ.तपन कुमार शांडिल्य, पूर्व कुलपति,  बिहार कॉमर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ.ध्रुव कुमार सिंह, डॉ.संजय कुमार पूर्व कुलसचिव, डॉ.सुबोध कुमार सिन्हा, प्राचार्य, डॉ.हामिद, डॉ.तनवीर, डॉ.अविनाश तिवारी, डॉ.कुमारी मनीषा, डॉ.अनिल कुमार, डॉ.प्रदीप कुमार, डॉ.सुमन कुमारी, डॉ.अभय कुमार बिट्टू, डॉ.अनीश चन्द्र मिश्रा, डॉ.दानिश शब्बीर, कुमार अमित शामिल थें.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!