बिहारराज्यलोकल न्यूज़

विधानसभा आम निर्वाचन की तैयारी को लेकर विभिन्न सेल की बैठक सम्पन्न, नोडल पदाधिकारियों को जवाबदेही एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २९ अगस्त

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न सेल से संबंधित नोडल पदाधिकारियों की बैठक जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। EVM/VVPAT जागरूकता अभियान के तहत 29 अगस्त तक 11 विधानसभा क्षेत्रो के 1105 लोकेशंस पर 12968 मतदाताओं को इसके बारे में तकनीकी जानकारी और वोटिंग करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जा चुका है। विदित हो कि जिला अंतर्गत कुल विधानसभा क्षेत्र के 2109 लोकेशंस पर कार्यक्रम आयोजित होना है इसमें से अब मात्र 1004 लोकेशंस पर व्यावहारिक प्रशिक्षण शेष है जिसके लिए तेजी से कार्य जारी है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि चुनाव की दृष्टि से शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना सर्वोपरि है। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में शस्त्र सत्यापन की कार्रवाई शीघ्रता से पूर्ण करें। जिन लाइसेंसधारी व्यक्तियों की पृष्ठभूमि संदिग्ध अथवा आपराधिक रही है, उनके शस्त्र को तत्काल जमा कराया जाए। जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 441 सेक्टर पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा चुकी है और उन्हें निर्वाचन कार्य से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। अब आवश्यकता है कि इन सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों का संयुक्त प्रशिक्षण आयोजित किया जाए, ताकि विधानसभा स्तर पर दोनों अधिकारियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित हो सके। इस संदर्भ में सभी अनुमंडल पदाधिकारी (SDO) एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) को निर्देश दिया गया कि वे शीघ्र विधानसभा-वार संयुक्त बैठक आयोजित करें। बैठक में मध्यानिषेध कानून के प्रभावी क्रियान्वयन पर भी विशेष चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव के दौरान शराब की अवैध बिक्री, परिवहन एवं वितरण को रोकने के लिए सतत छापेमारी अभियान चलाया जाए। सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया कि जब्त की गई शराब का थाना-वार विनष्टीकरण सुनिश्चित किया जाए तथा इसकी रिपोर्ट नियमित रूप से जिला नियंत्रण कक्ष में उपलब्ध कराई जाए। बैठक में MCC (Model Code of Conduct) सेल, मीडिया सेल, स्वीप सेल, विधि-व्यवस्था सेल, मतदाता जागरूकता सेल, प्रशिक्षण सेल, सामग्री प्रबंधन सेल, संचार सेल, EVM-VVPAT सेल सहित अन्य सभी सेल की कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि प्रत्येक नोडल पदाधिकारी अपने कार्यों को गंभीरता से लेते हुए निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समयबद्ध तरीके से पूर्ण करें। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि प्रत्येक मतदाता बिना किसी भय, प्रलोभन एवं दबाव के स्वतंत्र रूप से अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके। इसके लिए प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करना होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन कार्य एक संवेदनशील दायित्व है, जिसमें निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं तटस्थता अनिवार्य है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी नोडल पदाधिकारियों को पुनः निर्देशित किया कि वे प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट  प्रस्तुत करें। साथ ही, निर्वाचन आयोग के प्रावधानों का पालन करते हुए प्रत्येक स्तर पर पारदर्शिता एवं त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने आशा व्यक्त की कि प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी मिलकर आयोग की अपेक्षाओं के अनुरूप आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को सफलतापूर्वक संपन्न कराएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!