SIR को लेकर राजनीतिक दलों के साथ हुई बैठक, 99% निर्वाचकों का दस्तावेज संग्रहण का कार्य कर उसे कर दिया गया है अपलोड

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २४ अगस्त
सीतामढ़ी समाहरणालय के विमर्श सभा कक्ष में विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह-जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों साथ बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीसी संदीप कुमार, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, डीपीआरओ कमल सिंह सहित विभिन्न मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में SIR को लेकर प्राप्त दावा आपत्ति की मुद्रित प्रति सभी उपस्थित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई साथ ही उन्हें बताया गया कि एएसडी (अनुपस्थित, स्थानांतरित एवं मृत) मतदाताओं की सूची सभी प्रखंड कार्यालय सभी पंचायत कार्यालय, सभी मतदान केंद्रों पर 18.08.2025 को प्रदर्शित की गई है, जिसकी सूचना भी पूर्व में आपको दी गई है साथ ही इसे CEO, Bihar तथा जिला प्रशासन सीतामढ़ी के वेबसाइट पर भी प्रदर्शित किया गया है तथा अत्यावश्यक आम सूचना के तहत समाचार पत्रों में भी विज्ञापन के रूप में प्रकाशित किया गया है की यदि ASD के रूप किसी व्यक्ति का गलत मार्किंग हो गया है तो वह व्यक्ति आधार कार्ड लगा कर अपना दावा प्रस्तुत कर सकते है. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की गई की प्राप्त सूची से वे अपने BLA के माध्यम से इसकी जाँच कर लें। यदि किसी योग्य व्यक्ति का नाम छूट गया है तो उसका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए प्रपत्र 6 में annexure -D और वांछित दस्तावेज के साथ आवेदन करवा दिया जाए और यदि किसी अयोग्य व्यक्ति का नाम जुट गया है तो उसका नाम हटाने के लिए आपत्ति दर्ज करें। विदित हो कि सीतामढ़ी जिला में किसी भी राजनीतिक दल के BLA के द्वारा अभी तक कोई भी आपत्ति संबंधित BLO के पास नहीं दर्ज किया गया है। सभी उपस्थित प्रतिनिधियों को SIR, 2025 के क्रम में प्रकाशित प्रारूप प्रकाशन के पश्चात मतदाता सूची में सम्मिलित निर्वाचकों के दस्तावेज संग्रहण के प्रगति के बारे में भी बताया गया कि अभी तक लगभग 99% निर्वाचकों का दस्तावेज संग्रहण का कार्य कर उसे अपलोड भी कर दिया गया है। उपस्थित सभी प्रतिनिधियों के द्वारा एक स्वर में इसके लिये जिला निर्वाचन पदाधिकारी और जिला प्रशासन की पूरी टीम को बधाई दी और कार्य की सराहना की गईं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा जिले में चल रहे EVM मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन के प्रगति से भी अवगत कराया गया और बताया गया कि आप सभी प्रतिनिधि भी अपने माध्यम से लोगों को EVM के प्रति जागरूक होने और अपने मतदान केंद भवनों पर EVM से वोट देने की प्रक्रिया से अवगत होने के लिए जागरूक करें। सभी प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि EVM मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन की रुट चार्ट दिनांक सहित आप सबों से पूर्व में ही उपलब्ध कराया गया है ताकि आप लोगो को पहले से बतायें की आपके मतदान केंद्र भवन पर EVM Mobile Demonstration Van ( MDV) जाएगा, आप उसका हिस्सा बनें और Vote की प्रकिया को जाने ताकि EVM से संबंधित भ्रातियों को दूर किया जा सके। साथ सीतामढ़ी जिला के तीनों अनुमंडल कार्यालयों में EDC की स्थापना की गई है, वहाँ भी आम लोग EVM से वोट देने की पूरी प्रक्रिया से अवगत हो सकते है। प्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि यह भारत निर्वाचन आयोग की बहुत अच्छी पहल है हमलोग भी इसको प्रचारित किये है, आपके द्वारा उपलब्ध कराए गए रुट चार्ट के अनुसार EVM Van मतदान केंद्रों पर जा रहे है, और लोगों में उत्साह है उसका लाभ उठा कर वोटिंग प्रक्रिया से अवगत हो रहे है, यह सराहनीय है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि साप्ताहिक रूप से सभी BLO एवं BLO Supervisor से अपने AERO के साथ समीक्षा बैठक करें और BLO को सख्त हिदायत दें कि SIR के कार्य को बहुत हीं गंभीरता से निष्पक्ष होकर ईमानदारी पूर्वक स-समय करें। जिला उप-निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.विपिन कुमार के द्वारा राजनीतिक दल वार BLA की नियुक्ति संख्यात्मक विवरणी सभी को बताया गया तथा अनुरोध किया गया कि अभी तक केवल 4 राजनीतिक दलों के द्वारा BLA नियुक्त किये गये और उसकी संख्या भी कम है सभी मतदान केंद्रों के लिये नियुक्त नहीं किये गये, कृपया यथाशीघ्र सभी मतदान केंद्रों के लिए BLA को नियुक्त कर लिया जाय।