बिहारराज्यलोकल न्यूज़

संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी प्रखंड एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन में फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में अधिकारियों एवं कर्मियों के उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मान समारोह आयोजित

जिलाधिकारी ने सम्मान समारोह 45 फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर किया सम्मानित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०७ अगस्त

संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी प्रखंड एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन कर नियत समयावधि में विकास  के पैमाने पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गई है। इस कार्य में  फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में अधिकारियों एवं कर्मियों के उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए उनके लिए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में 45 फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया।  इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, सिविल सर्जन डॉ.अजय कुमार,अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेया श्री, जिला योजना पदाधिकारी नवीन कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा सुजीत कुमार, जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। जिलाधिकारी श्री सेन ने सभी संबंधित अधिकारियों एवं कर्मियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए हौसला अफजाई की तथा बेहतर कार्य करने हेतु प्रेरित किया। सम्मानित होनें वाले 45 फ्रंटलाइन वर्कर्स में आशा कार्यकर्ता 8, आंगनबाड़ी सेविका 8, एएनएम 4, शिक्षक 4, कृषि समन्वयक 3, प्रगतिशील किसान 1, जीविका कर्मी 6, महिला पर्यवेक्षिका 2, जिला परामर्शी 1, बीडीओ मुशहरी एवं सीडीपीओ मुशहरी आदि शामिल है। ज्ञातव्य हो कि मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी प्रखंड एवं आकांक्षी जिला कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया गया। इस अभियान के तहत मुसहरी प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड के रूप में चयनित कर जुलाई 2024 से सितंबर 2024 तक कुल 3 माह में 6 इंडिकेटर पर100% लक्ष्य हासिल करना था जिसे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों ने टीमवर्क के रूप में कार्य कर लक्ष्य प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त मुजफ्फरपुर ने आकांक्षी जिला के रूप में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की जिसके फलस्वरुप  नीति आयोग द्वारा जिला को 10 करोड़ का पुरस्कार प्रदान किया गया। इस राशि का उपयोग जिला के विकास कार्यों में किया जाएगा। संपूर्णता अभियान के तहत आकांक्षी हाट मेला का  आयोजन 28 जुलाई से 2 अगस्त 2025 तक शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में किया गया। इस हाट  में कई विभागों की प्रदर्शनी लगाई गई तथा स्टॉल लगाकर स्थानीय उत्पादों की बिक्री की गई। इस हाट का मूल उद्देश्य उद्यमियों के उत्पादों  की बिक्री के लिए स्थानीय स्तर पर बेहतर बाजार उपलब्ध कराना है। इस आयोजन से उद्यमियों में काफी उत्साह पाया गया तथा प्रेरित हुए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!