पुरुष हॉकी हीरो एशिया कप- 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा पूरे सम्मान और भव्यता के साथ पहुँची सीतामढ़ी, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया स्वागत

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २२ अगस्त
पुरुष हॉकी हीरो एशिया कप- 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा पूरे सम्मान और भव्यता के साथ सीतामढ़ी पहुँची। डुमरा हवाई अड्डा मैदान में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी रिची पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने इस ऐतिहासिक पल का स्वागत किया। मौके पर खेल उपाधीक्षक मो.इस्लाम, जिला शिक्षा पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। खेल प्रेमियों, खिलाड़ियों, विद्यार्थियों और आम नागरिकों की भारी भीड़ ने कार्यक्रम को खेलोत्सव का रूप दे दिया। सभी को इस बात पर गर्व था कि बिहार पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय पुरुष हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। ट्रॉफी गौरव यात्रा, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण की संयुक्त देखरेख में आयोजित की जा रही है। इस यात्रा के तहत राज्य के सभी 38 जिलों में ट्रॉफी का प्रदर्शन किया जा रहा है। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री पांडेय ने कहा कि “यह केवल ट्रॉफी का प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह संदेश है कि बिहार खेलों के नए युग में कदम रख रहा है। इस यात्रा का उद्देश्य युवाओं को खेलों से जोड़ना, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में खेलों का महत्व बताना तथा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट को लेकर जन-जागरूकता बढ़ाना है।” पुलिस अधीक्षक अमित रंजन ने कहा कि “खेल अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है। इस तरह के आयोजन युवाओं को नशा एवं असामाजिक गतिविधियों से दूर रखकर स्वस्थ और सशक्त समाज निर्माण की दिशा में प्रेरित करेंगे। एशिया कप का आयोजन बिहार के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि है।” जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया कि प्रतिष्ठित मेंस हॉकी हीरो एशिया कप- 2025 का आयोजन 29 अगस्त से 7 सितंबर तक राजगीर (नालंदा) स्थित राज्य खेल अकादमी में होगा। इसमें भारत, चीन, जापान, कोरिया, मलेशिया, ओमान और चाइनीज़ ताइपे की टीमें हिस्सा लेंगी। यह आयोजन बिहार को अंतरराष्ट्रीय खेल मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाएगा।





