बिहारराज्यलोकल न्यूज़

मुख्यमंत्री द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं से संवाद के दौरान सिमरा स्थित विद्युत भवन में जिलास्तरीय कार्यक्रम के आयोजन के साथ जिले के लगभग 90 स्थलों पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

125 यूनिट फ्री बिजली से सभी वर्गों विशेषकर गरीब, मजदूर, किसान और निम्न आय वर्ग को सीधी राहत मिलेगी- जिलाधिकारी

ध्रुव कुमार सिंह, सीता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्चुअल माध्यम से राज्य के उन सभी विद्युत उपभोक्ताओं से सीधा संवाद किया, जिन्हें 125 यूनिट बिजली पर पूर्ण अनुदान का लाभ प्राप्त हुआ है। यह संवाद राज्य स्तरीय कार्यक्रम के रूप में पटना से आयोजित हुआ जिसका सीधा प्रसारण सीतामढ़ी सहित सभी जिलों में किया गया। सीतामढ़ी जिले में इस अवसर पर सिमरा स्थित विद्युत भवन के साथ जिले के कुल 90 चयनित स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन स्थलों पर स्क्रीन और आवश्यक तकनीकी सुविधाओं के माध्यम से पटना में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सुनिश्चित किया गया, ताकि लाभार्थी उपभोक्ता सीधे मुख्यमंत्री का संबोधन सुन और देख सकें। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित 125 यूनिट पूर्ण अनुदान योजना के उद्देश्यों, लाभों एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, साथ ही लाभार्थियों की प्रतिक्रिया एवं सुझाव भी प्राप्त किए गए। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को राज्य सरकार द्वारा संचालित 125 यूनिट पूर्ण अनुदान योजना के उद्देश्यों, लाभों एवं क्रियान्वयन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। सीतामढ़ी जिले में जिलास्तरीय कार्यक्रम का आयोजन  सिमरा स्थित विद्युत भवन में किया गया, जहाँ जिलाधिकारी रिची पांडेय के साथ विधायक परिहार गायत्री देवी, विधायक रुन्नीसैदपुर पंकज मिश्रा, विधायक सुरसंड दिलीप राय, पूर्व विधायक राम नरेश यादव, मेयर रौनक जहां परवेज अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस मौके पर विद्युत कार्यपालक अभियंता, डीपीआरओ कमल सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी भी उपस्थित थे। मौके पर जिलाधिकारी श्री पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह ऐतिहासिक फैसला प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं के लिए एक “वरदान” साबित होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का यह फैसला प्रदेश के विकास पथ में एक मील का पत्थर है। पहले गरीब परिवार आर्थिक तंगी के कारण समय पर बिजली बिल जमा नहीं कर पाते थे, जिसके चलते उन्हें कटौती का सामना करना पड़ता था। अब यह योजना उनकी बड़ी समस्या का समाधान करेगी उन्होंने कहा कि इससे सभी वर्गों विशेषकर गरीब, मजदूर, किसान और निम्न आय वर्ग को सीधी राहत मिलेगी। जिला पदाधिकारी ने इस अवसर पर जिले के सभी उपभोक्ताओं को बधाई दी और कहा कि यह निर्णय हर वर्ग के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाएगा। 125 यूनिट बिजली फ्री एवं जुलाई माह का शून्य बिल आने से जिले  के बिजली उपभोक्ता बेहद खुश दिखे, उन्होंने इसको लेकर मुख्यमंत्री को दिल से धन्यवाद भी दिया। कई महिला उपभोक्ताओं ने कहा कि अब इस पैसे का उपयोग अपने आवश्यक घरेलू खर्चे के लिए करेगी तो कई ने तो कहा कि इस बचत को अपने बच्चों की अच्छी पढ़ाई के लिए खर्च करेगी। वही विद्युत कार्यपालक अभियंता सीतामढ़ी ने बताया कि सीतामढ़ी विद्युत प्रमंडल के 238990 एवं पुपरी विद्युत प्रमंडल के 251400 विद्युत उपभोक्ताओं को अर्थात् कुल 490390 उपभोक्ता सीधे इस योजना से लाभान्वित होंगे।

मढ़ी, बिहार, १२ अगस्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!