बिहारराज्यलोकल न्यूज़

मुजफ्फरपुर में आयोजित पेंशन महोत्सव में 5 लाख से अधिक लाभुकों के खाते में 56 करोड़ से ज्यादा की राशि का डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में किया गया अंतरण

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १० अगस्त

राज्य सरकार के निर्णय और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत मुजफ्फरपुर में पेंशन महोत्सव का आयोजन किया गया। पटना स्थित 1 अणे मार्ग “संकल्प” में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बिहार के द्वारा मुजफ्फरपुर जिलांतर्गत 5,05,559 सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को जुलाई माह की बढ़ी हुई दर से ₹56,07,14,800 की राशि का डीबीटी के माध्यम से उनके खातों में अंतरण किया गया। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंड और पंचायत स्तर तक किया गया। मुजफ्फरपुर स्थित समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में पेंशनधारी, जिला स्तरीय अधिकारीगण  शामिल हुए। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री का संदेश पेंशनधारियों को सुनाया, जिसे सुनकर उपस्थित लाभुकों में खुशी और उत्साह का माहौल रहा। वृद्धजन, दिव्यांगजन और महिलाएं विशेष रूप से इस अवसर पर सहभागी बनीं और इसे “पेंशन महोत्सव” के रूप में मनाया। राज्य सरकार ने समाज के कमजोर वर्गों के लिए ऐतिहासिक फैसला लेते हुए वृद्ध, विधवा और दिव्यांग पेंशन की राशि जून 2025 से ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1100 प्रतिमाह कर दी है। इस निर्णय का उद्देश्य लाभुकों को आत्मनिर्भर बनाना, उनके आत्मसम्मान में वृद्धि करना और उन्हें सम्मान व सुरक्षा के साथ जीवनयापन में सहायता प्रदान करना है। इसमें मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना – पात्र: 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के ऐसे वृद्धजन जिन्हें किसी भी प्रकार का सरकारी पेंशन नहीं मिल रहा। लाभुक: 2,07,703 और राशि अंतरण: ₹23,21,35,900, बिहार निःशक्तता पेंशन योजना – पात्र: 40% या उससे अधिक दिव्यांगता वाले दिव्यांगजन (किसी भी आयु वर्ग के) लाभुक: 24,454, राशि अंतरण: ₹2,71,92,000, लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना – पात्र: 18 वर्ष या उससे अधिक आयु की वे विधवा जिनकी वार्षिक आय ₹60,000 से कम हो या जो बीपीएल परिवार से हों, लेकिन इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना में आच्छादित न हों। लाभुक: 27,962, राशि अंतरण: ₹3,11,81,800, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्तता पेंशन योजना – पात्र: बीपीएल परिवार के 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के 80% या उससे अधिक दिव्यांगजन, लाभुक: 3,308, राशि अंतरण: ₹35,41,500, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना – पात्र: बीपीएल परिवार की 40 से 79 वर्ष आयु की विधवा महिलाएं, लाभुक: 36,547, राशि अंतरण: ₹4,03,61,500, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना – पात्र: बीपीएल परिवार के 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के वृद्धजन, लाभुक: 2,05,585, राशि अंतरण: ₹22,62,02,100 शामिल है. कार्यक्रम में उपस्थित पेंशनधारियों ने सरकार और मुख्यमंत्री के इस जनोपयोगी एवं संवेदनशील निर्णय के लिए आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि पेंशन की बढ़ी हुई राशि से अब वे अपने जीवन की आवश्यक जरूरतें आसानी से पूरी कर पाएंगे। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की मुजफ्फरपुर में पेंशन महोत्सव न केवल सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के सफल क्रियान्वयन का प्रमाण है, बल्कि यह इस बात का भी संदेश देता है कि विकास का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!