बिहारराज्यलोकल न्यूज़

महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय में “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत रैली का हुआ आयोजन

“हर घर तिरंगा " पहल का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के भीतर देशभक्ति की गहरी भावना जगाना और हमारे राष्ट्रीय ध्वज के महत्व के बारे में बेहतर समझ विकसित करना- डॉ.राकेश कुमार सिंह, प्राचार्य

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १४ अगस्त

“हर घर तिरंगा” अभियान के अंतर्गत महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय परिसर में एनसीसी और एनएसएस के संयुक्त बैनर तले प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार सिंह एवं वरीय शिक्षक डॉ.मो.रईस तथा डॉ.लक्ष्मी रानी के नेतृत्व में भव्य रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत महाविद्यालय मुख्य द्वार से हुई और बनारस बैंक चौक तथा पक्की सराय होते हुए पुनः महाविद्यालय परिसर में आकर संपन्न हुई। छात्राओं, प्राध्यापकों और महाविद्यालय परिवार के अन्य सदस्यों ने देशभक्ति से सराबोर माहौल में तिरंगा लहराते हुए “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” और “हर घर तिरंगा – गर्व हमारा” आदि नारे लगाकर आस-पास के क्षेत्र को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार सिंह ने स्वयं तिरंगा हाथ में लेकर नारे लगाए और सभी को देशभक्ति के इस अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.सिंह नें कहा की ‘हर घर तिरंगा’ एक अभियान है जो आज़ादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आज़ादी के प्रतीक के रूप में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया था। यह इस विचार से उपजा है कि राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा रिश्ता हमेशा व्यक्तिगत से ज़्यादा औपचारिक और संस्थागत रहा है। वहीं एनसीसी और एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो.शालिनी और डॉ.शिखा त्रिपाठी ने भी जोश और उत्साह के साथ नारे लगाते हुए अभियान के महत्व पर अपने विचार साझा किए। मार्ग में स्थानीय नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक रैली का स्वागत किया और अभियान से जुड़ने का संकल्प लिया। इस अवसर पर प्रो.मो.रईस, डॉ.लक्ष्मी रानी, प्रो.ममता वर्मा, प्रो.निशात, डॉ.अनुपम, प्रो.ललित प्रभा प्रो.रितु, प्रो.शिल्पा, प्रो.माला, डॉ.रमाशंकर रजक,  प्रो.जितेन्द्र कुमार, डॉ.शमीम अंसारी,  प्रो.प्रेमरंजन, प्रो.नागेंद्र पासवान, डॉ.ऋतु, डॉ.इन्दु, डॉ.सोनी, डॉ.रेखा, डॉ.रीना, डॉ.सुमित्रा, डॉ.निवेदिता, डॉ.अमृता, डॉ. संगीता, नूतन कुमारी, निशांत शेखर, जानकी कुमारी, राहुल रंजन, जितेन्द्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार, उमेश राज, सीमा पाण्डेय, विलियम कुजूर, राजेश पंडित, राजन कुमार सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!