महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर संगोष्ठी आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १२ अगस्त
महिला शिल्प कला भवन महाविद्यालय में चल रहे पांच दिवसीय दीक्षारंभ कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) ममता रानी ने अपने संबोधन में कहा कि युवा किसी भी राष्ट्र की सबसे बड़ी पूँजी हैं। उनका उत्साह, ऊर्जा और नवाचार की क्षमता ही देश के विकास की गति तय करती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वर्तमान समय में युवाओं को केवल शिक्षा ही नहीं, बल्कि कौशल विकास, तकनीकी दक्षता, रचनात्मकता और सामाजिक संवेदनशीलता की भी आवश्यकता है। उन्होंने छात्राओं से सकारात्मक सोच अपनाने, अपने सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयास करने और महाविद्यालय प्रतिदिन आने के लिए उन्हें प्रेरित करते हुए समाजहित के कार्यों में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की संस्थापिका स्व. शांता देवी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ किया गया। तत्पश्चात प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार सिंह, मुख्य अतिथि डॉ.ममता रानी, प्रो.मो.रईस, डॉ.लक्ष्मी रानी, बर्सर ममता वर्मा द्वारा संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन हुआ. इसके बाद बिहार विश्वविद्यालय के कुल-गीत की प्रस्तुति हुई और नव प्रवेशित छात्राओं का तिलक लगाकर स्वागत हुआ व मुख्य अतिथि का स्वागत शाल व पौधा देकर किया गया. अपनें अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य डॉ.राकेश कुमार सिंह ने छात्राओं को महाविद्यालय की गौरवशाली परंपरा एवं मूल्यों से अवगत कराते हुए उन्हें एकाग्रता, अनुशासन तथा सामाजिक दायित्व निभाने का संदेश दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि महाविद्यालय परिवार हमेशा उनके साथ रहेगा। मंच संचालन करते हुए डॉ.निवेदिता द्वारा महाविद्यालय के गौरवमय इतिहास, स्थापना, संस्थापकों के योगदान तथा शैक्षणिक उपलब्धियों के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी भी दी गई। सभी विभागाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने विभागों के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई तथा विभाग से सम्बद्ध शिक्षकों का परिचय कराते हुए उनकी शैक्षणिक योग्यताओं एवं अनुभवों से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया। गणित विषय से सम्बंधित जानकारी प्रो.लोकमान्य रविन्द्र प्रताप द्वारा, वनस्पति विज्ञान विभाग से संबंधित प्रो. रूपाली द्वारा, भौतिकी विज्ञान से संबंधित डॉ.माला द्वारा एवं जूलॉजी विषय से संबंधित जानकारी डॉ.अमृता द्वारा दी गई। डॉ.माला ने नए छात्रों को राष्ट्रीय शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत क्रेडिट आधारित सेमेस्टर पाठ्यक्रम के उद्देश्य, प्रक्रिया और परीक्षा प्रणाली की जानकारी दी, वहीं प्रो.रूपाली ने महाविद्यालय में संचालित विभिन्न समितियों की जानकारी दी। तत्पश्चात नवप्रवेशित छात्राओं को महाविद्यालय के लेखापाल निशान्त शेखर द्वारा कार्यालय की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डॉ.अमृता द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ.रामाशंकर रजक, डॉ.ऋतू कुमारी, डॉ.शमीम अंसारी, विलियम कुजूर, राहुल रंजन, राजेश पंडित, सीमा पाण्डेय, राजन कुमार, महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारीगण अपनी गरिमामयी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ा रहे थे, जिससे वातावरण और अधिक प्रेरणादायी एवं उत्साहवर्धक हो गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा ‘सेल्फ़ी प्वॉइंट’ भी तैयार किया गया, जिसमें आकर्षक प्रॉम्प्ट लगाए गए।