लंगट सिंह महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो.कनुप्रिया ने परीक्षा भवन में विश्वविद्यालय के तृतीय वर्ष की परीक्षा का किया निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २१ अगस्त
लंगट सिंह महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो.कनुप्रिया ने परीक्षा भवन में गुरुवार से प्रारंभ हुए विश्वविद्यालय के तृतीय वर्ष की परीक्षा का निरीक्षण किया। इस दौरान महाविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ.ऋतुराज कुमार सहित डॉ.पवन कुमार, डॉ.आनंद कुमार मौजूद रहे। प्रो.कनुप्रिया ने परीक्षा का जायजा लेते हुए कदाचार मुक्त और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश देते हुए परीक्षा में पारदर्शिता और शुचिता बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। प्राचार्या ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी छात्र को नकल करते हुए पाए जाने पर तुरंत निष्कासित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन जीरो-टॉलरेंस की नीति पर काम करेगा। उन्होंने सभी निरीक्षकों को निर्देश दिया कि वे अपनी ड्यूटी में कोई ढिलाई न बरतें और पूरी मुस्तैदी के साथ निगरानी करें। उन्होंने परीक्षा विभाग से विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि परीक्षा की सुचिता बनाए रखना कॉलेज की सर्वोच्च प्राथमिकता है।