लंगट सिंह महाविद्यालय की प्राचार्या द्वारा आईक्यूएसी में बैठक में नैक मूल्यांकन की तैयारियों की हुई समीक्षा

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २७ अगस्त
लंगट सिंह महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.कनुप्रिया ने आईक्यूएसी में आयोजित एक बैठक में महाविद्यालय की नैक मूल्यांकन की प्रक्रिया की तैयारियों की समीक्षा की. बैठक में आईक्यूएसी समन्वयक प्रो.एस.आर चतुर्वेदी, प्रो.पुष्पा कुमारी, प्रो.विजय कुमार, डॉ.शशिकांत पाण्डेय, डॉ.तथागत बनर्जी, डॉ.बाणेश्वर, डॉ.संतोष अनल, डॉ.राजेश अनुपम, डॉ.नवीन कुमार, डॉ.आनंद कुमार मौजूद थें। बैठक में नैक मूल्यांकन की तैयारियों के लिए बनाई गई विभिन्न कमिटी के सदस्यो ने भाग लिया. प्राचार्या नें एक टीम के रूप में मिलकर काम करने और महाविद्यालय की बेस्ट प्रैक्टिसेज और उपलब्धियों को प्रदर्शित करने के लिए हर विवरण पर ध्यान देने की सलाह देते हुए कहा कि डॉक्यूमेंटेशन सबसे अहम भाग है. बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न पहलुओं में महाविद्यालय की उपलब्धियों को प्रभावी ढंग से प्रदर्शित करने की रणनीतियों पर सभी से विस्तृत चर्चा की. उन्होंने शिक्षण, अनुसंधान. बुनियादी ढाँचा, और छात्र सहायता सेवाओं पर विशेष जोड़ देने की अपील करते हुए मान्यता प्रक्रिया में उच्च ग्रेड प्राप्त करने के लिए निरंतर सुधार और नवाचार के महत्व पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने शीर्ष ग्रेड प्राप्त करने की महाविद्यालय की क्षमता पर अपना विश्वास व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सभी शिक्षको एवं कर्मचारियों की सक्रिय रचनात्मक भागीदारी से ही नैक मूल्यांकन में महाविद्यालय उच्चतम ग्रेड प्राप्त कर सकेगा, सिर्फ आईक्यूएसी या समितियों के भरोसे ये संभव नही हो पाएगा. विश्वविद्यालय परीक्षाओं के दौरान आर्ट्स ब्लॉक में परीक्षा होने की स्थिति में छात्रों का शिक्षण बाधित नहीं हो इसके लिए प्राचार्या ने वैसे अवसरों पर शिक्षकों से ऑनलाइन वर्ग संचालन का निर्देश भी दिया. उन्होंने सभी से नैक मूल्यांकन की गतिविधियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की अपील करते हुए कहा कि महाविद्यालय प्रशासन यथाशीघ्र नैक मूल्यांकन के लिए प्रतिबद्ध है।