बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संचालन एवं ड्रॉप आउट दर को नियंत्रित करने के लिए दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १९ अगस्त

जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय विमर्श सभा कक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, डीपीओ (माध्यमिक शिक्षा), डीपीओ (स्थापना), डीपीओ (एसएसए), सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तथा विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा संचालन एवं ड्रॉप आउट दर को नियंत्रित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि विद्यालयों की प्रत्येक कक्षा में बच्चों के ड्रॉप आउट को रोकना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। इसके लिए विशेष अभियान चलाने तथा ड्रॉप आउट की वर्गवार अद्यतन स्थिति से संबंधित प्रतिवेदन तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया साथ ही, जिन विद्यालयों में ड्रॉप आउट की संख्या अपेक्षाकृत अधिक है, उन्हें चिन्हित कर सुधारात्मक कदम उठाने का आदेश दिया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्यालयों की परफॉर्मेंस आधारित रैंकिंग तय करने का निर्देश देते हुए कहा कि इससे प्रतिस्पर्धा की भावना बढ़ेगी और शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार होगा। उन्होंने गत वर्ष स्वीकृत योजनाओं की क्रियान्वयन स्थिति पर असंतोष व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी से विस्तृत प्रतिवेदन की मांग की। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि सभी योजनाओं का क्रियान्वयन निर्धारित मानकों एवं विशिष्टताओं के अनुरूप सुनिश्चित किया जाए। जिला शिक्षा अधिकारी को योजनाओं की जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान अधिकारीगण कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों का निरीक्षण अवश्य करें। शिक्षा विभाग की ओर से यह जानकारी दी गई कि शीघ्र ही विभाग द्वारा लाइव क्लासेस की शुरुआत की जा रही है, जिससे विद्यार्थियों को पढ़ाई में और अधिक सुविधा एवं गुणवत्ता मिलेगी। इस दिशा में तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!