जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक में सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रखंडों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के प्रदर्शन और चुनौतियों पर हुई विस्तृत चर्चा

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २१ अगस्त
जिला पदाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक सीतामढ़ी समाहणालय परिसर के परिचर्चा भवन में आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य जिला में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों में प्रखंडों एवं स्वास्थ्य संस्थानों के प्रदर्शन और चुनौतियों पर विस्तृत चर्चा करना था। बैठक में सिविल सर्जन डॉ.अखिलेश कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.जियाउद्दीन जावेद, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह उपाधीक्षक सदर अस्पताल डॉ.मुकेश कुमार, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह, जिला वीबीडीसी पदाधिकारी डॉ.रवींद्र कुमार यादव, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी सुनील कुमार सिन्हा के साथ जिला कार्यक्रम प्रबंधक असित रंजन, डीपीसी दिनेश कुमार सहित पीरामल फाउंडेशन के क्षेत्रीय कार्यक्रम प्रबंधक मानस कुमार, जिला प्रबंधक प्रभाकर कुमार, प्रोग्राम लीड दुर्गा प्रसाद सिंह, रोहित कुमार, विकेश कुमार, पीएसआई इंडिया से विनय कुमार, वाधवानी एआई से राकेश कुमार आदि ने भाग लिया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, उच्च जोखिम वाले प्रसव का पहचान करते हुए उसका समुचित प्रबंधन, परिवार नियोजन, टीकाकरण में रक्तचाप, हीमोग्लोबिन, HIV, blood शुगर, यूरिन एल्बुमिन का जांच सुनिश्चित करने के साथ-साथ IFA (160) और कैल्शियम (360) का दवा उपलब्ध कराना, कॉम्प्रिहेंसिव ड्यू लिस्ट की समीक्षा, फाईलेरिया, कालाजार, NCD की स्क्रीनिंग, आयुष्मान, हेल्थ वेलनेस सेंटर, मातृ मुत्यु समीक्षा, संस्थागत प्रसव, NQAS हेतु चयनित जिले के 22 HWC का असेसमेंट करते हुए वांक्षित सुधार करने के निर्देश सभी संबंधित प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया साथ ही सदर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड, एम्बुलेंस की स्थिति, और अन्य सर्विसेज को लेकर भी विस्तृत समीक्षा किया गया और प्रखण्ड वार अन्य बिंदुओं की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। जिला पदाधिकारी के द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अवैध नर्सिंग होम, अल्ट्रासाउंड एवं जांच घरों का रजिस्ट्रेशन चेक करते हुए, अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया। जिले के सभी प्रखंडों में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने हेतु हर संभव प्रयास करने का निर्देश सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और प्रखण्ड सामुदायिक उत्प्रेरक को दिया। बैठक में जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों की नियमित उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित की जाए। इसके लिए वे स्वयं अनुश्रवण कर विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराएँ साथ ही उन्होंने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पदस्थापित आयुष चिकित्सकों की उपस्थिति का भी सतत अनुश्रवण किया जाए, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन सुचारु रूप से हो सके। उन्होंने कहा कि अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों से संबंधित रिपोर्ट करें। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में कर्तव्य निर्वहन में कोताही की बात सामने आने पर हर स्तर पर कार्रवाई की जाएगी। डॉ.जावेद ने टीबी के क्षेत्र में जिला कि स्थिति के बारे मे जानकारी दी तथा प्रखण्ड वार नए मरीजों की खोज से लेकर पूर्ण इलाज तथा पोषण उपलब्ध कराने की दिशा मे उपलब्धियों एवं चुनौतियों के बारे मे विस्तृत जानकारी दी। वही, डॉ.यादव द्वारा जिले मे कालाजार, मलरिया, डेंगू, फाइलेरिया के अलावे एईएस तथा जेई की स्थिति पर विस्तृत जानकारी दी गई।