जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के उपरांत जो भी दावा कर आपत्ति प्राप्त हुआ है, उसकी सूची सभी उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को कराया गया उपलब्ध

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १३ अगस्त
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशन के उपरांत जो भी दावा कर आपत्ति प्राप्त हुआ है उसकी सूची सभी उपस्थित मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को उपलब्ध कराया गया तथा उनसे अनुरोध किया गया कि अभी भी अहर्ता प्राप्त वैसे व्यक्ति जिनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में नहीं है वह अपने बीएलए के माध्यम से वैसे व्यक्तियों का आवेदन विहित प्रपत्र में बीएलओ को समर्पित करें ताकि सभी अहर्ता प्राप्त सभी व्यक्तियों का नाम अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची में आ जाए साथ ही उनसे अनुरोध किया गया कि आप अपने माध्यम से भी वैसे व्यक्तियों का अपना डॉक्यूमेंट बीएलओ को देने हेतु प्रेरित करें जिन्होंने एन्यूमरेशन फॉर्म भरने के साथ कोई डॉक्यूमेंट नहीं दिया हो। बैठक में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के द्वारा SIR के कार्य हेतु कैंप आयोजित करने का अनुरोध किया गया जिस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान केंद्र स्तर पर कैंप लगाने की योजना बनाई गई है जिसे शीघ्र ही कैंप लगाया जाएगा एवं डॉक्यूमेंट की प्राप्ति की जाएगी।