बिहारराज्यलोकल न्यूज़

घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री की बड़ी सौगात – 125 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त, उपभोक्ताओं में “खुशी की लहर”, 7.91 लाख (87%) उपभोक्ता हुए लाभान्वित

133 स्थलों पर संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १२ अगस्त

मुख्यमंत्री द्वारा लिया गया ऐतिहासिक निर्णय राज्य के लाखों घरेलू बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत लेकर आया है। इस फैसले के तहत अब बिहार के सभी घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 125 यूनिट तक की खपत पर पूर्णतः मुफ्त बिजली उपलब्ध होगी। इससे उपभोक्ताओं को आर्थिक लाभ के साथ जीवन स्तर में सुधार का अवसर मिलेगा। मुजफ्फरपुर जिलांतर्गत 133 स्थलों पर एक साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के डीसीआर कैंपस में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में 1000 से अधिक उपभोक्ताओं ने भाग लिया। पटना में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का लाइव वेबकास्टिंग सभी स्थलों पर किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री का संबोधन सुनकर उपभोक्ताओं में उत्साह का माहौल रहा। जिला स्तरीय संवाद कार्यक्रम में विधायक रामसूरत राय, जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता, सभी कार्यपालक अभियंता, अधिकारी-कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में उपभोक्ता उपस्थित रहे। मुसहरी प्रखंड के धरमपुर गाँव की उपभोक्ता गुड़िया खातून ने मुख्यमंत्री से सीधे संवाद करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि पहले 125 यूनिट बिजली के लिए ₹700 तक का भुगतान करना पड़ता था, अब इस राशि की बचत होगी जिसका उपयोग बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य और घरेलू रोजमर्रा की जरूरतों में करेंगे। कार्यक्रम में विधायक रामसूरत राय और जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने इसे राज्य सरकार द्वारा दी गयी बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि सरकार हर घर तक सस्ती और सुगम बिजली उपलब्ध कराने हेतु प्रतिबद्ध है। सरकार का यह कदम सिर्फ मुफ्त बिजली नहीं, बल्कि ‘सबके लिए ऊर्जा’ और ‘समान अवसर’ का संकल्प है, जो ग्रामीण विद्युतीकरण, स्मार्ट मीटरिंग और बिजली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा। जिलाधिकारी श्री सेन नें कहा की 125 यूनिट तक खपत पर कोई फिक्स्ड चार्ज, ऊर्जा शुल्क या इलेक्ट्रिसिटी ड्यूटी नहीं ली जाएगी। स्मार्ट प्रीपेड बैलेंस अब केवल वास्तविक खपत पर कटेगा, न कि रोज़ाना के फिक्स्ड चार्ज पर। 126 यूनिट से ऊपर की खपत पर ही शुल्क लागू होगा। योजना का लाभ पाने के लिए किसी ओटीपी, आवेदन या लिंक पर क्लिक करने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने उपभोक्ताओं को सावधान रहकर साइबर धोखाधड़ी से बचने की अपील करते हुए कहा की सरकार द्वारा आगामी 3 वर्षों में घरेलू उपभोक्ताओं के घरों की छत पर और सार्वजनिक स्थलों पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाए जाएंगे। कुटीर ज्योति उपभोक्ताओं को इसके लिए पूर्ण वित्तीय सहायता दी जाएगी। बिजली संबंधी शिकायतें, बिल की समस्या, नए कनेक्शन की जानकारी, स्मार्ट मीटर से जुड़ी सहायता हेतु 1912 हेल्पलाइन 24×7 उपलब्ध है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की मुजफ्फरपुर जिले के कुल 9,08,258 बिजली उपभोक्ताओं में से 7,91,111 (87%) उपभोक्ता योजना से लाभान्वित हुए हैं, जबकि 5,59,509 उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य हो गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!