बिहारराज्यलोकल न्यूज़

ई-केवाईसी और राशन वितरण की समीक्षा : डीएम ने दी सख्त हिदायत, निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २५ अगस्त

जिला पदाधिकारी रिची पांडे की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में DSO,सभी SDO सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में विभिन्न प्रखंडों के ई-केवाईसी, राशन कार्ड से संबंधित कार्य एवं खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की प्रगति की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले का रैंकिंग वर्तमान में 26वाँ है तथा ई-केवाईसी का औसत प्रतिशत 74.88% है। सोनबरसा प्रखंड का प्रदर्शन सबसे कमजोर रहा, जहाँ मात्र 69.49% प्रगति हुई है। परिहार प्रखंड में 72.63% प्रगति दर्ज की गई। जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराज़गी व्यक्त करते हुए सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि विभागीय निर्देशानुसार सभी राशन कार्डधारियों का ई-केवाईसी शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा राशन कार्ड से जुड़े प्रतिवेदनों की समीक्षा की गई। इस दौरान सभी एमओ/एसडीओ को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी राशन कार्ड आवेदनों पर प्रपत्र–क एवं प्रपत्र–ख का निष्पादन सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने खाद्यान्न उठाव एवं वितरण की समीक्षा करते हुए सभी एम.ओ./एसडीओ एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी (DSO) को सख्त निर्देश दिया कि पात्र लाभुकों को ससमय राशन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स से संबंधित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!