बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र (0504) के तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १३ अगस्त
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय परिसर स्थित स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र (0504) के तत्वावधान में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केंद्र समन्वयक प्रो.नीलम कुमारी ने तिरंगा को भारतीय गर्व का प्रतीक बताया और कहा की तिरंगा यात्रा राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और भाईचारा का संदेश प्रसारित करता है। इस अवसर पर इग्नू अध्ययन केन्द्र (0504) के सह समन्वयक डॉ.कुमार अमितेश रंजन नें कहा की ‘हर घर तिरंगा’ एक अभियान है जो आज़ादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में लोगों को तिरंगा घर लाने और भारत की आज़ादी के प्रतीक के रूप में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए शुरू किया गया था। यह इस विचार से उपजा है कि राष्ट्रीय ध्वज के साथ हमारा रिश्ता हमेशा व्यक्तिगत से ज़्यादा औपचारिक और संस्थागत रहा है। कार्यक्रम में डॉ.रितेश कुमार, संजय कुमार, डॉ.अनिल कुमार, डॉ.अभय कुमार बिट्टू, डॉ.रविन्द्र प्रसाद सिंह, संजय कुमार, मनोज कुमार, चंद्रमोहन कुमार, अनुराग कुमार, रितिक कुमार, हीरा कुमार चौधरी, सोनम कुमारी,रोहित कुमार सहित इग्नू अध्ययन केन्द्र के छात्र-छात्राएं मौजूद थे।