अमर शहीद खुदीराम बोस की 117वीं शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ११ अगस्त
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी अमर शहीद खुदीराम बोस की 117वीं शहादत दिवस के अवसर पर शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा, मुजफ्फरपुर में गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तिरहुत प्रमंडल के आयुक्त राजकुमार, तिरहुत प्रक्षेत्र के उप-महानिरीक्षक चन्दन कुमार कुशवाहा, जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, नगर आयुक्त विक्रम विरकर, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राजेश कुमार सिंह प्रभाकर, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) अमित कुमार, पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) सहित शहीद खुदीराम बोस के परिजन प्रकाश हलधर एवं अन्य छह सदस्यगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आरंभ प्रातः 4:02 बजे कारा के अंदर स्थित उस ऐतिहासिक सेल में किया गया, जहां से शहीद खुदीराम बोस ने अपनी अंतिम यात्रा आरंभ की थी। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। इसके पश्चात फांसी स्थल पर माल्यार्पण/श्रद्धांजलि अर्पित की गई। बिगुल धुन पर शोक शस्त्र द्वारा शहीद को सलामी दी गई और मौन श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके बलिदान को नमन किया गया। तत्पश्चात कारा प्रांगण के पार्क में स्थित शहीद खुदीराम बोस की प्रतिमा पर सभी अतिथियों एवं परिजनों ने माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की। इसके साथ हीं शहादत दिवस के उपलक्ष्य में शहर के कंपनीबाग स्थित शहीद खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर भी श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया। यहां उपस्थित जिलाधिकारी, वरीय पुलिस अधीक्षक, नगर आयुक्त, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी (पूर्वी) सहित अन्य अधिकारीगण ने प्रफुल्ल चंद्र चाकी एवं खुदीराम बोस की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उनकी अमर गाथा को नमन किया और कहा की शहीद खुदीराम बोस का जीवन युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। महज 18 वर्ष की आयु में हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमने वाले इस वीर सपूत का बलिदान सदैव अमर रहेगा और आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति की राह दिखाता रहेगा।