उप-मुख्यमंत्री-सह-जिला प्रभारी मंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर श्रावणी मेला का किया गया विधिवत उद्घाटन

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १३ जुलाई
श्रावणी मेला का विधिवत उद्घाटन उप-मुख्यमंत्री-सह-जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर डीएन हाई स्कूल परिसर में किया गया। समारोह में जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों तथा श्रद्धालु भक्तों का स्वागत करते हुए मेला अवधि के दौरान जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सेवा में समर्पित सुविधा, सुरक्षा सहित संपूर्ण व्यवस्था की रूपरेखा पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति द्वारा प्रकाशित शिवम सुंदरम पत्रिका का विमोचन किया गया साथ ही श्रावणी मेला के एप्प का लांचिंग कर श्रद्धालुओं को समर्पित किया गया। इस एप पर श्रावणी मेला से संबंधित जिला प्रशासन की संपूर्ण गतिविधियों एवं सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। इस अवसर पर वक्ताओं ने समारोह को संबोधित करते हुए सावन के पवित्र महीने में बाबा भोलेनाथ की कृपा भक्तों पर बरसें, इसकी शुभकामनाएं दी। अपने संबोधन में सभी वक्ताओं ने मेला के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की सराहना की। समारोह के मुख्य अतिथि सह उप-मुख्यमंत्री श्री सिन्हा ने मन के विकारों को दूर करने, सकारात्मकता का भाव विकसित करने तथा भेदभाव, घृणा, नफरत को दूर कर सर्वधर्म समभाव के रास्ते का अवलंबन करने की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही बाबा भोलेनाथ से सभी लोगों की शांति, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजभूषण चौधरी, मंत्री राजू कुमार सिंह, मंत्री संजय सरावगी, मंत्री जीवेश मिश्रा, मंत्री केदार गुप्ता, नगर विधायक विजेंद्र चौधरी, विधायक इसराइल मंसूरी, विधायक रामसूरत राय, विधान पार्षद दिनेश सिंह, महापौर निर्मला देवी साहू, वरीय पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सहित अन्य अतिथियों ने भी समारोह को संबोधित किया। उद्घाटन समारोह की समाप्ति के उपरांत उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने सभी अतिथियों, श्रद्धालु भक्तों तथा अन्य उपस्थित व्यक्तियों को धन्यवाद ज्ञापित की। इसके उपरांत श्रावणी मेला के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने बाबा भोलेनाथ पर आधारित गीत संगीत प्रस्तुत कर दर्शकों को भक्ति भावना से ओत-प्रोत कर दिया।