सिपाही भर्ती परीक्षा का शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त संचालन, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १६ जुलाई
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती), बिहार द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन सीतामढ़ी जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं कदाचारमुक्त वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। परीक्षा के सफल आयोजन को सुनिश्चित करने हेतु जिलाधिकारी रिची पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक अमित रंजन द्वारा परीक्षा के दौरान कई परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर संपूर्ण व्यवस्था का जायजा लिया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्रों पर तैनात दंडाधिकारियों, केंद्राधीक्षकों एवं पुलिस पदाधिकारियों को परीक्षा के दौरान सतर्कता, अनुशासन एवं निष्पक्षता बनाए रखने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी प्रकार की अफवाह या कदाचार की स्थिति उत्पन्न न हो और प्रत्येक परीक्षार्थी को एक समान, शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित माहौल में परीक्षा देने का अवसर मिले। इस अवसर पर संबंधित प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की सक्रिय उपस्थिति एवं समन्वय के कारण परीक्षा का संचालन पूरी पारदर्शिता एवं सख्ती के साथ किया गया।