बिहारराज्यलोकल न्यूज़

शराब के अवैध धंधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान तेज करें तथा अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें- सुब्रत कुमार सेन, जिला पदाधिकारी

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २५ जुलाई

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मद्यनिषेध की समीक्षा करते हुए कहा कि शराब के अवैध धंधों में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान तेज करें तथा अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने जब्त शराब के विनष्टीकरण की कार्रवाई जब्ती की तिथि से 15 दिनों के भीतर सुनिश्चित करने को कहा साथ ही 90 दिनों से अधिक अवधि से लंबित वादों का अविलंब निष्पादन करने का निर्देश दिया। मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 4810 छापेमारी कर 919 अभियोग दर्ज किया गया जिसमें  99 वाहन जब्त तथा 1266 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई । इसमें 59094.275 ली. शराब की जब्ती की गई। वहीं दूसरी ओर पुलिस विभाग द्वारा भी 5645 छापेमारी कर 1243 अभियोग दर्ज किया गया जिसमें 242 वाहनों की जब्ती कर 1843 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई। इस अभियान के तहत 105358.687 लीटर शराब जप्त किए गए। इसके साथ हीं सड़क पर दुर्घटनाओं को रोकने तथा वाहनों का सुगम एवं सुरक्षित परिचालन सुनिश्चित करने के निमित्त जिला पदाधिकारी श्री सेन ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की में हिट एंड रन के मामलों के मुआवजा भुगतान में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि चार ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए हैं जिस पर कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी नें सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को सहायता उपलब्ध कराने, अस्पताल तक पहुंचाने वाले व्यक्तियों, गुड सेमेरिटनों को ₹10000 प्रोत्साहन राशि दिए जाते हैं। जिलाधिकारी ने इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर सिफारिश कमेटी के समक्ष प्रस्तुत करने को कहा। राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा हेतु वैसे जगहों को चिन्हित कर साइनेज लगाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने भूमि विवाद के कारण विधि व्यवस्था का संकट पैदा ना हो इसके लिए सभी अंचलाधिकारी एवं थाना अध्यक्ष को संयुक्त रूप से थाना पर नियमित सनवाई करने तथा पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!