सफलता की कामना हर कोई करता है, लेकिन वही लोग सफल होते हैं जो अपने देखे हुए सपनों को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं- डॉ.ममता रानी
रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय के इतिहास विभाग में आयोजित विदाई समारोह में छात्राओं को दी गयी भावभीनी विदाई

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०३ जुलाई
रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय के इतिहास विभाग में आयोजित विदाई समारोह में छात्राओं को भावभीनी विदाई दी गयी। यह एक भावनात्मक क्षण था, जहाँ छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गयीं। इस अवसर पर, महाविद्यालय के शिक्षकों और सहपाठियों ने छात्राओं के साथ बिताए गए यादगार पलों को याद किया और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. ममता रानी ने कहा कि कि सफलता की कामना हर कोई करता है, लेकिन वही लोग सफल होते हैं जो अपने देखे हुए सपनों को साकार करने के लिए दिन रात मेहनत करते हैं। उन्होंने छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा की यह विदाई जीवन का एक आवश्यक पड़ाव है, जहां से आगे की यात्रा तय होती है. उन्होंने तृतीय वर्ष स्नातक की छात्राओं को चाभी का रिंग उपहार स्वरूप दिया! इस अवसर पर मिस फेयरवेल के चुनाव की लिए तीन राउन्ड की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके बाद तीन विजेता घोषित किए गए. जिसमें प्रथम स्थान मुस्कान को, द्वितीय स्थान तन्नु को और तृतीय स्थान चाँदनी को मिला. सभी विजेताओं को प्राचार्या द्वारा पुरष्कृत किया गया. विभागाध्यक्ष डॉ.चेतना वर्मा ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया. कार्यक्रम का संचालन सौम्या ने तथा धन्यवाद ज्ञापन तन्नु कुमारी ने किया. कार्यक्रम में विभाग के शिक्षक डॉ.अशोक कुमार निगम, डॉ.शिप्रा आनंद, डॉ.नूपुर वर्मा, डॉ.अंकिता सिंह, डॉ.अंजू सिंह, डॉ.हेमा कुमारी, डॉ.प्रियंका, डॉ.अफरोज, डॉ.अन्नू कुमारी, डॉ.अभय कुमार, डॉ.विनीता रानी, डॉ.अनुपम, डॉ.मिंटो, डॉ.रागिनी, डॉ.सबीना, डॉ.राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में छात्राओं की उपस्थिति रही.