रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में एलपीजी की सुरक्षा और उपयोग पर भारत पेट्रोलियम द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
एलपीजी (LPG) के सुरक्षित उपयोग के लिए सिलेंडर को हमेशा सीधी स्थिति में रखें और गर्मी, आग, या बिजली के स्रोतों से दूर रखें- डॉ.ममता रानी

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २१ जुलाई
रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय में एलपीजी के सुरक्षा और उपयोग पर जागरूकता कार्यक्रम भारत पेट्रोलियम द्वारा आयोजित किया गया जिसमे इसके एरिया मैनेजर करतार सिंह ने छात्राओं को गैस के सही उपयोग, उसके सही पोजीशन, गैस के वजन, एक्सपायरी डेट, सेफ्टी वॉल्व, रेगुलेटर आदि के बारे में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ.ममता रानी ने कहा की एलपीजी (LPG) के सुरक्षित उपयोग के लिए सिलेंडर को हमेशा सीधी स्थिति में रखें और गर्मी, आग, या बिजली के स्रोतों से दूर रखें। नियमित रूप से सिलेंडर, रेगुलेटर और नली में किसी भी रिसाव या क्षति की जांच करें। रिसाव का पता लगाने के लिए साबुन के पानी का उपयोग करें। खाना बनाते समय सूती कपड़े पहनें और चूल्हे को कभी भी अकेला न छोड़ें। उन्होंने कहा कि सभी लड़कियां रसोई में जाती ही है और गैस चूल्हे का उपयोग भी करती हैं। ऐसे में उचित जानकारी होने से हादसा या दुर्घटना टली जा सकती है। भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) के राजेश कुमार ने आग लगने पर कैसे काबू पाया जाए-ये छात्राओं को बताया। उसके बाद छात्राओं से क्विज के तहत सवाल पूछे गए और उन्हें सेफ्टी पाइप और लाइटर पुरस्कार स्वरूप दिया गया। छात्राओं ने इस कार्यक्रम को बहुत उपयोगी बताया। कार्यक्रम में डॉ.चेतना वर्मा, डॉ.अशोक निगम, डॉ.जयश्री, डॉ.विनीता रानी, डॉ.नूपुर वर्मा, डॉ.अफरोज, डॉ.राकेश, डॉ.सबीहा, डॉ.निशात सहित बड़ी संख्या में महाविद्यालय की छात्राएं और कर्मी उपस्थित थें.