महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा सामाजिक पुनर्वास कोर्स के तहत 17 लाभुकों को मिला आर्थिक अनुदान

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, २९ जुलाई
महिला एवं बाल विकास निगम, सीतामढ़ी के तत्वावधान में संचालित सामाजिक पुनर्वास कोर्स योजना के तहत चयनित 17 लाभुकों को आर्थिक सहायता स्वरूप प्रत्येक को ₹10,000 का चेक प्रदान किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी रिची पांडेय द्वारा लाभुकों को चेक का वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने चेक वितरण के दौरान लाभुकों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही यह योजना जरूरतमंदों को आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में सशक्त आधार प्रदान करती है। उन्होंने लाभुकों से अपील की कि वे इस राशि का सदुपयोग कर स्वरोजगार या स्वावलंबन की दिशा में प्रयास करें। इस मौके डीपीओ आईसीडीएस एवं महिला एवं बाल विकास निगम से संबंधित कर्मी उपस्थित थे। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया की योजना का उद्देश्य सामाजिक रूप से कमजोर एवं आर्थिक रूप से वंचित वर्ग के व्यक्तियों को आत्मनिर्भर बनाना एवं पुनर्वास के माध्यम से उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है।