जिलाधिकारी ने पूरी पारदर्शिता एवं जवाबदेही से सरकारी मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप निर्धारित खाद्यान्न स-समय उपलब्ध कराने के दिए निर्देश, गड़बड़ी/अनियमितता पकड़े जाने पर की जाएगी कठोर कार्रवाई

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १५ जुलाई
जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम एसएफसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी एजीएम, सभी एमओ तथा सभी बीसीओ के साथ मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता एवं जवाबदेही से सरकारी मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप निर्धारित खाद्यान्न ससमय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इस कार्य में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी, अनियमितता पकड़े जाने पर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में अवगत कराया गया कि भीमसरिया राइस मिल द्वारा अग्रिम सीएमआर की आपूर्ति ससमय नहीं की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा घोर आपत्ति व्यक्त की गई तथा अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी , जिला प्रबंधक एसएफसी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी तथा जिला सहकारिता पदाधिकारी को मिल का विजिट करने तथा निरीक्षण कर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया साथ ही जिलाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को मिल पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने तथा सुधार लाने का निर्देश दिया। इसके बावजूद भी मिलर में अपेक्षित सुधार नहीं होगी तो उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। विदित हो कि भीमसरिया से कुल 23 समितियां संबद्ध है। जिसमें कुल 839.85 MT सीएमआर की आपूर्ति भीमसरिया द्वारा की जानी है। सीएमआर प्राप्ति की विस्तारित अवधि 10 जुलाई से 10 अगस्त है किंतु उक्त मिल द्वारा अब तक एक भी लॉट सीएमआर की आपूर्ति नहीं की गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि 31 जुलाई तक शत प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी एजीएम को निर्देश दिया गया कि माह अगस्त का मीनापुर, पारु, सकरा के खाद्यान्न प्रेषण की गति को तीव्र करते हुए शीघ्र शत प्रतिशत खाद्यान्न का प्रेषण सुनिश्चित करें। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया गया कि ट्रांसपोर्टर द्वारा अगर ससमय खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जाती है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई करें। माह जुलाई का खाद्यान्न प्रेषण डीलरों तक 100% किया जा चुका है तथा माह अगस्त में अब तक 55% खाद्यान्न का प्रेषण डीलरों तक हुआ है। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर खाद्यान्न का 100% प्रेषण सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, जिला जनसम्सपर्भीक अधिकारी प्रमोद कुमार, एमओ सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।