बिहारराज्यलोकल न्यूज़
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गन्ना किसानों का पूर्ववर्ती पेराइ सत्र के बकाया राशि भुगतान हेतु किसानों के सत्यापन से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ३१ जुलाई
गन्ना किसानों का पूर्ववर्ती पेराइ सत्र के बकाया राशि भुगतान हेतु किसानों के सत्यापन से संबंधित समीक्षा बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित उनके कार्यालय कक्ष में की गई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय उप-समाहर्ता आशुतोष श्रीवास्तव, जिला नजारत उप-समाहर्ता प्रकाश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला जन संपर्क अधिकारी कमल सिंह के साथ सभी प्रखंडों के प्रखंड कृषि प्राधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को संबोधित करते हुए निर्देश दिया कि किसानों के पूर्ववर्ती पेराइ सत्र का बकाया भुगतान को लेकर किसानों के सत्यापन कार्य में तेजी लाएं। उन्होंने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें।




