जिलाधिकारी के द्वारा पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, 15वें वित्त आयोग एवं 6ठे वित्त आयोग तथा पंचायत स्तर पर आरटीपीएस केंद्र संचालन की हुई समीक्षा

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १९ जुलाई
जिलाधिकारी रिची पांडेय के द्वारा सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श सभा कक्ष में पंचायती राज विभाग से अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक में सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी तथा अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में पंचायत सरकार भवन, मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट योजना, 15वें वित्त आयोग एवं 6ठे वित्त आयोग तथा पंचायत स्तर पर आरटीपीएस केंद्र संचालन की समीक्षा की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि भूमि की अनुपलब्धता के कारण जहां पंचायत सरकार भवन का निर्माण शुरू नहीं हो सका है उसे संबंधित भूमि की उपलब्धता को लेकर आवश्यक कार्रवाई की जाय। जिलाधिकारी ने उक्त आदेश सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को देते हुए कहा कि अपने-अपने प्रखंड अंतर्गत अंचल अधिकारी से समन्वय बनाना सुनिश्चित करें। सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का क्रियान्वयन सभी पंचायतों में स-समय करना सुनिश्चित की जाए। निर्देश दिया गया कि15वें एवं 6ठे वित्त आयोग की राशि नियमानुसार व्यय करें। निर्देश दिया कि सभी पंचायत में लाइब्रेरी, सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन, कुओं का जिर्णोद्धार एवं सोखता से संबंधित योजनाओं का क्रियान्वन किया जाए ताकि पंचायत का समग्र विकास हो सके। बैठक में जिला पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि सभी पंचायत में आरटीपीएस केंद्र का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले का राज्य में आरटीपीएस केंद्र के संचालन में वर्तमान रैंकिंग11वां है। मालूम हो कि 3 माह पहले जिले की रैंकिंग 37वीं थी।