बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिला पदाधिकारी नें धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को भीमसरिया राइस मिल पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर सुधार लाने तथा सीएमआर गिराने का दिया निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २२ जुलाई

जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की बैठक डीएम एसएफसी,  जिला सहकारिता पदाधिकारी, सभी एजीएम तथा सभी बीसीओ के साथ मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को पूरी पारदर्शिता एवं जवाबदेही से सरकारी मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप अधिप्राप्ति का कार्य 31 जुलाई तक शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस कार्य में किसी भी स्तर पर गड़बड़ी, अनियमितता पकड़े जाने पर दोषी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि 236 लॉट सीएमआर गिरना शेष है जबकि 5 लाख 32 हजार क्विंटल सीएमआर गिर गया है। बैठक में अवगत कराया गया कि भीमसरिया राइस मिल द्वारा अग्रिम सीएमआर की आपूर्ति स-समय नहीं की जा रही है। इस पर जिलाधिकारी द्वारा घोर आपत्ति व्यक्त की गई तथा अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी को मिल पर मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी की तैनाती कर सुधार लाने तथा सीएमआर गिराने का निर्देश दिया।  इसके बावजूद भी मिलर में अपेक्षित सुधार नहीं होने पर उनके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। विदित हो कि भीमसरिया से कुल 23 समितियां संबद्ध है। जिसमें कुल 839.85 MT सीएमआर की आपूर्ति भीमसरिया द्वारा की जानी है। सीएमआर प्राप्ति की विस्तारित अवधि 10 जुलाई से 10 अगस्त है किंतु उक्त मिल द्वारा अब तक एक भी लॉट सीएमआर की आपूर्ति नहीं की गई है। जिला सहकारिता पदाधिकारी तथा प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया गया कि 31 जुलाई तक शत प्रतिशत सीएमआर की आपूर्ति करना सुनिश्चित करें अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी एजीएम को  अगस्त माह के खाद्यान्न प्रेषण की गति को तीव्र करते हुए शत-प्रतिशत खाद्यान्न का प्रेषण शीघ्र सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम को निर्देश दिया गया कि ट्रांसपोर्टर द्वारा अगर स-समय खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं की जाती है तो उनके विरुद्ध  कार्रवाई करें। माह जुलाई का खाद्यान्न प्रेषण डीलरों तक 100% किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के भीतर खाद्यान्न का 100% प्रेषण सुनिश्चित करने का सख्त निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी एवं पश्चिमी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम सभी बीसीओ सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!