जिला पदाधिकारी ने मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत कुल 17 एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कुल 8 विवाहित दम्पति को दिया प्रोत्साहन राशि

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०२ जुलाई
जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग सीतामढ़ी अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह योजना के तहत कुल 17 (सत्रह) एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत कुल 8 (आठ) विवाहित दम्पति को प्रोत्साहन राशि दिया। इस अवसर पर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग लाल कृष्ण राय उपस्थित थे। मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लाभार्थियों में पुष्पांजली कुमारी पति ध्रुव कुमार, खुशबू कुमारी पति अमन राज, पूजा कुमारी पति योगेन्द्र कुमार, स्वेता कुमारी पति राहुल कुमार, उषा कुमारी पति मणिभूषण कुमार, काजल कुमारी पति राम उदय महतो, अमीता कुमारी पति बलवंत पासवान, अंजना वर्मा पति अभिषेक चन्द्र, पुजा कुमारी पति अमीत राम, काजल कुमारी पति विजय कुमार ठाकुर, प्रतिभा कुमारी पति गौरव कुमार, काजल कुमारी पति गोपाल कुमार, अर्चना कुमारी पति दीपक कुमार, शालु कुमारी पति रोहित कुमार, पुनम कुमारी पति सत्येन्द्र कुमार, मांडवी कुमारी पति आर्यन राज एवं आकांक्षा कुमारी पति चंदन कुमार शामिल है. जबकि मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना अंतर्गत लाभार्थियों में पूजा कुमारी पति योगेन्द्र कुमार, योगेन्द्र कुमार पिता सीताराम भगत, सुमन कुमारी पति रामप्रवेश कुमार, रामप्रवेश कुमार पिता पुकार राय, रामतोला देवी पति चिंटू कुमार, कुमार दिव्यांशु पिता राम आशीष साह, मीरा कुमारी पति शिवशंकर चौधरी एवं शिवशंकर चौधरी पिता विलास चौधरी शामिल है. जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया की बिहार सरकार द्वारा अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना एवं मुख्यमंत्री निःशक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने वाले को आर्थिक दृष्टि से सम्बल बनाने के लिए एक लाख रुपये मात्र का अनुदान के रूप में प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिया जाता है। स्वीकृत अनुदान राशि विवाह सम्पन्न होने के बाद तीन महीने के भीतर सम्बंधित वधू को अधिकतम परिपक्वता राशि देने वाले राष्ट्रीयकृत बैंक में सावधि जमा प्रमाण पत्र के माध्यम से भुगतान किया जाता है। जिसकी अवरुद्धता अवधि तीन वर्ष की होती है।





