बिहारराज्यलोकल न्यूज़

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के सफल संपादन हेतु अधिकारियों के साथ की बैठक, दिया अलग-अलग टास्क, कार्य निष्पादन से लेकर निगरानी एवं नियंत्रण का सिखाया गुर

AERO/ERO को फील्ड विजिट कर बुथों पर 100% फॉर्म के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग का नियमित निरीक्षण, निगरानी एवं रिपोर्टिंग करने का मिला टास्क

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०२ जुलाई

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम का योजनाबद्ध तरीके से सभी कार्य स-समय पूरा करने एवं  फार्म के संग्रहण, अपलोडिंग एवं रिपोर्टिंग कार्य में तेजी लाने हेतु सभी AERO/ERO को फील्ड विजिट कर हर बीएलओ को सक्रिय एवं तत्पर होकर 9 जुलाई तक अभियान के रूप में कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा प्रखंडवार गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग की न केवल अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की बल्कि ERO/AERO को प्रखंडवार क्षेत्रभ्रमण कर सभी कार्य पूरी जवाबदेही से सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में नगर आयुक्त विक्रम विरकर, उप- विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेया श्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, प्रखंडों  के सभी AERO/ ERO वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संबद्ध थे। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने दिन भर का टास्क देते  हुए कहा कि 9 जुलाई तक सभी बीएलओ समर्पित भाव से इस कार्य को  फोकस करें तथा प्रथम पाली में अपने-अपने बूथ पर फार्म के वितरण एवं संग्रहण का कार्य करें तथा द्वितीय पाली में प्रखंड मुख्यालय जाकर भरे हुए प्रपत्र का अपलोडिंग करना सुनिश्चित करें। यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर मिशन मोड में पूरा करना है अन्यथा 9 जुलाई के बाद बीएलओ को  अपने मूल दायित्व के अतिरिक्त गहन पुनरीक्षण के कार्य का भी निष्पादन जवाबदेही से पूरा करना होगा। इसके लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को अपने-अपने प्रखंडों में बीएलओ के बैठने तथा आवश्यक संसाधन से युक्त बनाने का निर्देश दिया। बीएलओ/पर्यवेक्षक को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने हेतु आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त कर्मी के रूप में किसान सलाहकार, विकास मित्र, पंचायत सचिव आदि की प्रतिनियुक्ति करने का भी निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश का स्मरण कराते हुए कहा कि सभी बीएलओ घर-घर भ्रमण करने के दौरान वोटर के घर पर स्टीकर भी चिपकाना तथा फोटो भेजना सुनिश्चित करें। इस आशय से  संबंधित प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने का निर्देश सभी AERO को दिया गया। इस अभियान को सफल बनाने के निमित्त जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी ERO/AERO को न केवल कार्य योजना, रणनीति का गुर सिखाया बल्कि प्रतिदिन की निगरानी एवं नियंत्रण की प्रभावी प्रणाली विकसित करने तथा कंट्रोल रूम स्थापित करने की भी सीख दी। उन्होंने प्रतिदिन न्यूनतम 20000 फार्म  अपलोडिंग का टास्क दिया। इस कार्य को योजनाबद्ध एवं रणनीतिक रूप में पूरा करने हेतु उन्होंने न केवल AERO/ERO को बल्कि दोनों SDO, दोनों अवर निर्वाचन पदाधिकारी तथा उप-जिला निर्वाचन अधिकारी को सक्रिय एवं तत्पर होकर अपने-अपने कार्यालय में कैंप कर अपने अधीनस्थ कर्मियों के कार्य को प्रेरित करते हुए शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा उक्त कार्य की प्रतिदिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी AERO/ERO के साथ बैठक कर प्रगति की समीक्षा की जायेगी। कार्य योजना के अनुरूप प्रतिदिन के फार्म के कलेक्शन, अपलोडिंग की समीक्षा कर आवश्यक सुधार लाते हुए 100% डाटा अपलोड किया जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!