जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी ने ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर (जानिए कैसे दे अपना वोट) का किया उद्घाटन

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १७ जुलाई
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय ने अनुमंडल कार्यालय, सीतामढ़ी सदर के प्रथम तल पर ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर (जानिए कैसे दे अपना वोट) का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने कहा की मतदाता जागरूकता ही सशक्त लोकतंत्र की नींव है। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक मतदाता ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) की कार्यप्रणाली को समझे, ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की शंका या भ्रांति शेष न रहे। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव–2025 की घोषणा तक यह डेमो सेंटर नियमित रूप से कार्य करेगा, जहां आम नागरिक किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक जाकर ईवीएम और वीवीपैट मशीन का उपयोग सीख सकते हैं और अपनी जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी भी दी गई कि जिले के सभी अनुमंडल कार्यालयों में इस तरह के ईवीएम डेमो सेंटर स्थापित किए गए हैं, जिससे अधिकतम संख्या में मतदाताओं को जागरूक किया जा सके। कार्यक्रम में उप-निर्वाचन पदाधिकारी डॉ.विपिन कुमार एवं अनुमंडल पदाधिकारी, सीतामढ़ी सदर आनंद कुमार भी मौजूद रहे। जिला जनसम्पर्क अधिकारी कमल सिंह नें कहा की जिला प्रशासन सीतामढ़ी सभी मतदाताओं से अपील करता है कि वे इस सुविधा का लाभ उठाएं और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में निडर और जागरूक होकर भाग लें।