जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण के संबंध में विचार विमर्श हेतु बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १८ जुलाई
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी रिची पाण्डेय की अध्यक्षता में सीतामढ़ी समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि के साथ विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के संबंध में विचार विमर्श हेतु बैठक किया गया। बैठक में उप-निर्वाचन पदाधिकारी विपिन कुमार, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ जदयू के प्रतिनिधि सुदेश कुमार शाही, राष्ट्रीय जनता दल के प्रतिनिधि गौहर अली, इंडियन नेशनल के जिला अध्यक्ष रक्टु प्रसाद, सीपीएम के सचिव देवेंद्र यादव, बीजेपी के प्रतिनिधि अरुण गोप, बहुजन समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सहदेव राम एवं राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रतिनिधि सजीर आलम उपस्थित थे। बैठक में उन्हें अब तक सीतामढ़ी जिला अंतर्गत आठ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में हुई प्रगति के बारे में विस्तृत रूप से चर्चा की गई। तथा उन्हें मतदान केंद्रवार विधानसभावार सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की ऐसे निर्वाचक की सूची उपलब्ध कराई गई जिन्होंने अभी तक अपना गणना प्रपत्र समर्पित नहीं किया है साथ ही अब तक विधानसभावार कितने गणना प्रपत्र को अपलोड किया जा चुका है एवं मृत, दोहरी प्रविष्टि, और स्थाई रूप से स्थानांतरित निर्वाचकों की सूची पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई और उनसे अनुरोध किया गया कि उक्त सूची की सत्यापन अपने बीएलए के माध्यम से करा लिया जाए तथा वैसे निर्वाचको से जिन्होंने अभी तक अपना गणना प्रपत्र नहीं भरा है उनसे अनुरोध किया जाए की स-समय अपना गणना प्रपत्र बीएलओ को उपलब्ध कराएँ या फिर ऑनलाइन माध्यम से खुद से अपलोड कर दे। उपस्थित प्रतिनिधियों के द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम लोग शीघ्र ही सूची के सत्यापन के साथ ही सभी निर्वाचकों से अनुरोध करेंगे कि अपना गणना प्रपत्र यथाशीघ्र जमा कर दें।




