भारत निर्वाचन आयोग के उप-निर्वाचन आयुक्त की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ बैठक आयोजित

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०५ जुलाई
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के उप-निर्वाचन आयुक्त संजय कुमार की अध्यक्षता में जिले में संचालित विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की प्रगति की समीक्षा हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी तथा सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के साथ मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन तथा निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम, अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी श्रेयाश्री, अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी अमित कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर संजय कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला उप-निर्वाचन अधिकारी सत्यप्रिय कुमार सहित अन्य निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार उपस्थित थे। बैठक में सभी ERO से विधानसभावार कार्य योजना तथा अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की गई। बैठक का संचालन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी ने की। बैठक में सभी ERO ने क्रमवार रूप से अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में वोटर की संख्या, बुथ की संख्या, बीएलओ की संख्या सहित प्रपत्र के डिस्ट्रीब्यूशन, कलेक्शन एवं अपलोडिंग तथा प्रतिदिन की प्लानिंग की जानकारी दी। ERO ने बुथवार अतिरिक्त कर्मियों के रूप में वोलंटियर्स की तैनाती तथा स्वयं एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा कैंप मोड में की जा रही प्रभावी मॉनिटरिंग प्रणाली से भी अवगत कराया साथ ही प्रखंड में अपलोडिंग कार्य में गति लाने हेतु वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध रखने, अतिरिक्त कार्यपालक सहायक की प्रतिनियुक्ति करने तथा कार्य आवंटित कर अपलोडिंग एवं फार्म संग्रहण के कार्य में लगातार हो रही प्रगति से अवगत कराया। उप-निर्वाचन आयुक्त ने विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य की प्रगति पर संतोष प्रकट किया। उप-निर्वाचन आयुक्त ने प्रपत्र के कलेक्शन पर फोकस करने तथा टेक्निकल टीम गठित कर सहायता लेने की आवश्यकता पर बल दिया साथ ही फॉर्म भरने की ऑनलाइन प्रणाली का व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा।