बिहारराज्यलोकल न्यूज़

बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों की जान माल की सुरक्षा सर्वोपरि, लखनदेई नदी स्थित तटबंध के 11 स्थलों पर मरम्मती का कार्य गुणवत्ता पूर्ण रूप से जल्द पूरा करें- सुब्रत कुमार सेन, जिलाधिकारी

कटाव की समस्या तथा जान माल की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने गंभीरता से लेने की दी कड़ी हिदायत

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार

बाढ़ के आसन्न खतरे को देखते हुए जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने अधिकारियों की टीम के साथ बागमती एवं लखनदई नदी के तटबंधों का सुदृढ़ीकरण, निगरानी की स्थिति का जायजा लिया। इस क्रम में जिलाधिकारी ने मुजफ्फरपुर जिले के औराई के जनाढ़ बेनीपुर, राजखंड तथा कटरा के बर्री पंचायत में नवादा स्थल का निरीक्षण कर नदी का जलस्तर एवं जल प्रवाह का अवलोकन किया तथा बाढ़ नियंत्रण के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने तटबंधों की निगरानी के लिए प्रतिनियुक्त कर्मियों की सूची मोबाइल नंबर के साथ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रति किलोमीटर के हिसाब से कर्मियों की तैनाती कर सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। साथ ही बागमती एवं लखनदेई नदी में जल का स्तर बढ़ने पर आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई की पूर्व तैयारी के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस संबंध में कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण द्वारा अवगत कराया गया कि पर्याप्त संख्या में सैंड बैग तैयार हैं जिसका आवश्यकता अनुसार उपयोग किया जाएगा। इस पर जिलाधिकारी ने  औराई एवं कटरा में सैंड बैग के भंडारण एवं गुणवत्ता की जांच करने तथा प्रतिवेदन देने का निर्देश अंचलाधिकारी आराई एवं कटरा को दिया। उन्होंने कहा कि बागमती नदी में जल स्तर में वृद्धि होने की स्थिति में तटबंध पर जगह-जगह  पानी का दबाव बढ़ जाता है जिस पर त्वरित रूप से सुरक्षात्मक कार्रवाई की जरूरत होती है। इसलिए पूरी तैयारी सुनिश्चित कर लें। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी ने लखनदेई नदी स्थित तटबंधों के 11 स्थलों पर कटाव की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मरम्मति का कार्य गुणवत्तापूर्ण रूप से जल्द पूरा करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण को दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के जान माल की सुरक्षा सर्वोपरि है। इसलिए कार्यपालक अभियंता को सख्त हिदायत देते हुए जल्द कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही स्लूइस  गेट चालू रहे,  इसका विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!