बिहारराज्यलोकल न्यूज़

01 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का किया जाएगा प्रकाशन तथा इसे राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उसकी शुद्धता कायम रहे

अगर किसी योग्य मतदाता का नाम छूट गया हो अथवा अपात्र का शामिल हो गया हो तो कोई भी निर्वाचक या कोई भी राजनीतिक दल 1 सितंबर 2025 तक कर सकता है आपत्ति दर्ज

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २४ जुलाई

विशेष गहन पुनरीक्षण के कार्य में पूरी पारदर्शिता, विश्वसनीयता एवं शुद्धता का ध्यान रखा गया है तथा भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन द्वारा ERO/AERO  तथा मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ लगातार बैठक कर समयबद्ध रूप से कार्य में न केवल तेजी लाई गई, बल्कि कार्य में पारदर्शिता एवं शुद्वता का विशेष ध्यान रखा गया। 01 अगस्त को मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा तथा इसे  राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया जाएगा ताकि उसकी शुद्धता कायम रहे। इसके बावजूद भी अगर किसी योग्य मतदाता का नाम छूट गया हो अथवा अपात्र का शामिल हो गया हो तो कोई भी निर्वाचक या कोई भी राजनीतिक दल 01 सितंबर 2025 तक, यदि कोई नाम छूट गया हो तो दावा प्रस्तुत कर सकता है या किसी गलत नाम को शामिल किए जाने पर आपत्ति दर्ज कर सकता है। इस बाबत ERO/AERO के पास सहज एवं आसान तरीके से प्रपत्र भरा जा सकता है। इसके लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ERO/AERO को कार्यालय के एक अलग कमरे में इस कार्य के लिए एक डेडीकेटेड कर्मी की तैनाती करने तथा उसे फार्म प्राप्त कर पंजी संधारित करने का निर्देश दिया है ताकि गहन पुनरीक्षण के कार्य हेतु भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का पालन हो तथा पूरी पारदर्शिता के साथ कार्य करते हुए कोई भी योग्य मतदाता न छूटे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी श्री सेन ने ERO/AERO के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की तथा अद्यतन प्रगति की जानकारी प्राप्त की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि जिला अंतर्गत कुल 3189047 वोटर का सत्यापन कर फार्म अपलोड कर दिया गया है जो 91.48% है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी ERO/AERO को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत्त दिशा निर्देश के अनुरूप कार्य करने तथा पूरी पारदर्शिता एवं शुद्धता का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया है। मतदान केंद्रो के युक्तिकरण के तहत जिले में 705 नए मतदान केंद्र सृजित हुए हैं। इन मतदान केंद्रों का सृजन 1200  के मानक से अधिक वोटर के आधार पर किये गये है। इस प्रकार युक्तिकरण के पश्चात जिले में अब कुल मतदान केदो की संख्या 4186 हुए हैं। इसके पूर्व मतदान केदो की संख्या 3481 थी। मतदान केंद्रों के युक्तिकरण के लिए भी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा क्षेत्र भ्रमण कर मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया तथा समय-समय पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराया जाता रहा तथा उनसे भी आवश्यक फीडबैक एवं सुझाव प्राप्त कर नियमानुसार इस कार्य हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई की गई। जिला समाहरणालय में EVM Demonstration centre खोले गए हैं जहां जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के द्वारा इच्छुक व्यक्ति को ईवीएम का प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके लिए जिला स्तरीय दो मास्टर ट्रेनर श्री धीरज कुमार एवं श्री नीरज कुमार की तैनाती की गई है तथा प्रशिक्षण कार्य के सुचारू संचालन हेतु पुलिस की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए उप-निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार ने कहा कि  प्रत्येक दिन लगभग 40 व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। केंद्र पर प्रतिनियुक्त कर्मी द्वारा पंजी का संधारण किया जाता है जिसमें प्रशिक्षणार्थी अपनी प्रविष्टि करते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!