जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी ने औराई विधानसभा क्षेत्र तथा मीनापुर विधानसभा क्षेत्र का निरीक्षण कर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन का लिया जायजा

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ३० जून
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मुजफ्फरपुर जिले के औराई विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 8 एवं 9 तथा मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 275 का निरीक्षण कर विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 कार्य के सफल एवं सुचारु संचालन का जायजा लिया। उन्होंने बूथ संख्या 8 एवं 9 के बीएलओ विभा देवी एवं आमोद पासवान से गणना प्रपत्र के वितरण, संग्रहण एवं अपलोडिंग के बारे में पूछताछ की। उन्होंने कहा कि कोई भी योग्य मतदाता नहीं छूटे। भारत निर्वाचन आयोग हर एक योग्य मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बीएलओ को विहित प्रपत्र भरने में मतदाताओं को अपेक्षित सहयोग प्रदान करने तथा डोर टू डोर भ्रमण कर शत प्रतिशत गणना प्रपत्र का वितरण पूरी जवाबदेही से ससमय पूरा करने, सही-सही फार्म भरवाने, एक प्रति वापस लेने तथा अपलोडिंग करने में तेजी लाने का निर्देश दिया। मतदान केंद्र पर मौजूद कई मतदाताओं से भी उन्होंने आवश्यक फीडबैक प्राप्त किया। मतदातागण लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी सहभागिता तथा दरवाजे पर निर्वाचन की टीम को पाकर अत्यंत खुश एवं प्रफुल्लित हुए तथा उन्होंने इसका खुलकर इजहार भी किया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी मतदाताओं से लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती हेतु मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। तत्पश्चात मीनापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 275 के मतदाताओं विशेषकर महिला, वृद्ध, दिव्यांग वोटर से बातचीत करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि फार्म भरने की प्रक्रिया सहज एवं सुगम है। उन्होंने फार्म भरने की विंदुवार जानकारी दी तथा बांछित दस्तावेज के लिए आयोग द्वारा निर्धारित 11 में से किसी एक डोक्युमेंट को संलग्न कर एक प्रति बीएलओ को जमा करने को कहा। उन्होंने मतदाताओं से किसी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 का मूल उद्देश्य शुद्ध, पारदर्शी एवं त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार करना है। उन्होंने मतदाताओं को किसी भी जानकारी के लिए टॉल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1950 पर कॉल करने को कहा। सभी ERO/AERO ने विधानसभावार कैंप कर पुनरीक्षण कार्य का सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग की तथा कार्यक्रम का सुचारू संपादन किया। 





