जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति तथा आपदा प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक में सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी एवं जवाबदेही से स-समय पूरा करने तथा लक्ष्य के अनुरूप शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, १४ जून
उपमुख्यमंत्री-सह-जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति तथा आपदा प्रबंधन की समीक्षात्मक बैठक मुजफ्फरपुर समाहरणालय सभागार में की। बैठक में मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, मंत्री डॉ.राजकुमार सिंह राजू, विधान पार्षद दिनेश सिंह, विधायक रामसूरत राय, विजेंद्र चौधरी, अशोक सिंह, अरुण कुमार सिंह, विधान पार्षद वंशीधर बृजवासी, मेयर निर्मला साहू, उप-मेयर डॉ.मोनालिसा, कमिटी के सदस्यगण तथा जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, नगर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण शामिल थे। समीक्षात्मक बैठक में उपमुख्यमंत्री-सह-जिला प्रभारी मंत्री श्री सिन्हा ने अधिकारियों को जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाते हुए सरकारी दिशा निर्देश के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरी पारदर्शिता, ईमानदारी एवं जवाबदेही से स-समय पूरा करने तथा लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने का निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि मुजफ्फरपुर जिले में गंडक, बुढ़ी गंडक, बागमती, लखनदेई आदि नदियों के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है। जिले में बाढ़ से निपटने हेतु आपदा प्रबंधन विभाग के मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप सभी आवश्यक तैयारी की गई है। उप-मुख्यमंत्री ने बाढ़ आपदा की पूर्व तैयारी से संबंधित विषयों की तथ्यपरक जानकारी विभागवार प्राप्त की। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पताल में डॉक्टर की रोस्टर ड्यूटी एवं उनका मोबाइल नंबर प्रतिदिन सुगोचर स्थल पर प्रदर्शित करें साथ ही टॉल फ्री नंबर की भी जानकारी लोगों को दें ताकि जिले के लोगों को सरकारी अस्पतालों में सुगम रूप से इलाज की सुविधा दी जा सके। उन्होंने पूरी पारदर्शिता, जवाबदेही एवं सेवाभाव से चिकित्सकों को कार्य करने को कहा। यद्यपि बाढ़ आपदा की पूर्व तैयारी के संबंध में सिविल सर्जन ने मेडिकल टीम का गठन, दवा, ब्लीचिंग पाउडर तथा चिकित्सा शिविर आदि की पूरी तैयारी से अवगत कराया। जिला पशुपालन पदाधिकारी ने पशु चारा का टेंडर, पशु चारा के वितरण की व्यवस्था, पशु दवा, पशु चिकित्सक की तैनाती आदि के बारे में जानकारी दी। बैठक में कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए माननीय उपमुख्यमंत्री ने किसानों को ससमय अनुदानित बीज उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कृषि पदाधिकारी को दिया साथ ही बाढ़ में किसानों के क्षतिग्रस्त फसलों के अनुदान हेतु विभागीय मार्गदर्शिका के अनुरूप अपेक्षित तैयारी करने को कहा। उन्होंने बाढ़ के दौरान शुद्ध पेयजल की आपूर्ति हेतु पीएचईडी के द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में चापाकल एवं शौचालय लगाने का निर्देश दिया ताकि बाढ़ के समय लोगों को जलजनित स्वास्थ्य समस्या उत्पन्न न हो। उन्होंने तटबंधों की सुरक्षा एवं संरक्षण हेतु जल संसाधन विभाग का प्रमंडलवार स्थिति की जानकारी संबंधित कार्यपालक अभियंता से प्राप्त की। इस संबंध में बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल मुजफ्फरपुर, बागमती प्रमंडल रुन्नी सैदपुर, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमंडल लालगंज तथा जल निस्सरण प्रमंडल मुजफ्फरपुर के संबंधित कार्यपालक अभियंता को तटबंध के अतिआक्राम्य एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर सुदृढ़ तैयारी सुनिश्चित करने को कहा ताकि बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों को आकस्मिक समस्या उत्पन्न न हो।साथ ही तटबंधों की नियमित निरीक्षण एवं निगरानी करने का निर्देश दिया। इसी तरह आपदा प्रबंधन विभाग के दिशा निर्देश के अनुरूप जिले में बाढ़ आपदा की तैयारी के तहत नाव, गोताखोर, आश्रय स्थल, सामुदायिक किचेन के संचालन, एनडीआरएफ/एसडीआरएफ की तैनाती, बाढ़ राहत सामग्री के दर का निर्धारण, पॉलिथीन शीट्स आदि की तैयारी की अद्यतन स्थिति से अवगत कराया गया। उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में ग्रामीण कार्य विभाग/ पथ निर्माण विभाग की सड़कों तथा बिजली विभाग द्वारा बिजली की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित कार्यपालक अभियंता को दिया। उप-मुख्यमंत्री ने जिला कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए विगत बैठक की कार्यवाही के अनुपालन प्रतिवेदन की समीक्षा की साथ ही जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उसकी अद्यतन प्रगति की भी समीक्षा की। इस संबंध में उप-मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनता के प्रति जवाबदेह होने तथा सेवा भाव से कार्य करते हुए स-समय गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने तथा निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान बरुराज के विधायक डॉ.अरुण कुमार सिंह नें अपनें विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी विद्युत आपूर्ति की अनियमितता, संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति, जर्जर सड़कों की मरम्मत, स्वास्थ्य सेवाओं की सुचारु व्यवस्था आदि को उप-मुख्यमंत्री जी के समक्ष विस्तारपूर्वक रखा। उप-मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को इन जनसमस्याओं के त्वरित समाधान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा शीघ्र कार्यवाही सुनिश्चित करने का आश्वासन भी दिया।







