एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र हेतु एथलेटिक्स चयन प्रक्रिया सम्पन्न

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २७ जून
बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना के द्वारा विभिन्न जिलों में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र खोला जाना है। इसके लिए राज्य के अलग अलग जिलों दो दिवसीय चयन प्रक्रिया का आयोजन किया जा रहा है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में जिला खेल कार्यालय मुजफ्फरपुर के द्वारा जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम सिकंदरपुर में एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र बालक एवं बालिका के लिए एथलेटिक्स के प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन हेतु ट्रायल का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया में मुजफ्फरपुर जिला के अलावा वैशाली, सीतामढ़ी, शिवहर और समस्तीपुर जिले के खिलाड़ियों ने अपने-अपने चयन हेतु भाग लिया। मुख्य रूप से सभी खिलाड़ियों का चयन प्रक्रिया के दौरान बैटरी टेस्ट लिया गया। चयन प्रक्रिया के दौरान खिलाड़ियों को शारीरिक क्षमता की जांच प्रक्रिया जैसे वजन, हाइट, शटल रण, 30 मीटर रेस, वर्टिकल जंप, ब्रॉड जंप, फ्लेक्सिबिलिटी टेस्ट, 800 मीटर के दौर से गुजरना पड़ा। दो दिवसीय एथेलेटिक्स चयन प्रक्रिया में बालकों वर्ग में 40 एवं बालिकाओं वर्ग में 25 कुल 65 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। एकलव्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र हेतु आयोजित चयन प्रक्रिया में एथलेटिक्स विद्या के अंतर्गत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना से ऋचा राज, स्वेता कुमारी एवं विजय संत्रवान ने ऑफिशल्स के रूप में अपना योगदान देकर खिलाड़ियों का चयन किया। वहीं शारीरिक शिक्षक करुणेश कुमार, कुंदन राज, रामकुमार राय शर्मा, अभिजीत आनंद, लालबाबू सिंह, मिथलेश कुमार, प्रवीण वर्मा, श्वेताभ खान और अंकुश कुमार ने सहयोगी के रूप में एथलेटिक्स विद्या के इस चयन प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिला खेल पदाधिकारी श्री कुमार ने बताया कि यह चयन प्रक्रिया अंडर 12 से 14 आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए आयोजित की गई है, इस चयन प्रक्रिया के आधार पर चयनित खिलाड़ियों को बिहार सरकार और खेल विभाग के द्वारा आवासीय प्रशिक्षण की सुविधा मुहैया कराया जाएगा। इस मौके पर भानु प्रिया, अवधेश कुमार, विक्की कुमार मौजूद रहे।