जिलाधिकारी ने देर रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक किया निरीक्षण, अनाधिकृत अनुपस्थिति के लिए चिकित्सक का एक दिन का वेतन स्थगित करने का दिया निर्देश

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०१ मई
जिलाधिकारी रिची पांडेय ने देर रात सीतामढ़ी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुन्नीसैदपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ड्यूटी पर डॉ.उमर उपस्थित पाए गए, जबकि नियत रोस्टर के अनुसार डॉ. मकसूदन शर्मा की ड्यूटी होनी चाहिए थी। डॉ.शर्मा की अनाधिकृत अनुपस्थिति की पुष्टि केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा भी की गई। इस पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जाहिर करते हुए डॉ. शर्मा का एक दिन का वेतन स्थगित करने का निर्देश जारी किया गया। निरीक्षण के क्रम में यह बात भी सामने आई कि चिकित्सक अपने सुविधा के अनुसार आपसी सहमति से ड्यूटी अदला-बदली कर रहे हैं, जो नियमों के विरुद्ध है। इस पर भी जिलाधिकारी ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि निर्धारित रोस्टर के अनुरूप चिकित्सकों की उपस्थिति हर हाल में सुनिश्चित कराई जाए। श्री पांडेय ने स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य केंद्रों पर अनियमितता किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि भविष्य में भी देर रात औचक निरीक्षण जारी रहेंगे और अनुपस्थित पाए जाने वाले चिकित्सकों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने सभी प्रखंडों के वरीय नोडल पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि वे स्वास्थ्य केंद्रों में चिकित्सकों व अन्य कर्मियों की नियमित उपस्थिति की निगरानी सुनिश्चित करें,ताकि आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं में किसी प्रकार की कठिनाई न हो।