भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी बिहार विधानसभा चुनाव हेतु ईवीएम का फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) इसीआईएल के इंजीनियर्स के द्वारा किया गया

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०२ मई
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन-2025 हेतु ईवीएम का फर्स्ट लेवल चेकिंग (एफएलसी) 02 मई 2025 से 23 मई 2025 तक इसीआईएल के इंजीनियर्स के द्वारा किया जा रहा है। जिला जनसंपर्क अधिकारी कमल सिंह नें बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा कुल 13 इंजीनियर्स की प्रतिनियुक्ति सीतामढ़ी जिले में की गई है। सीतामढ़ी जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 2553 है जिसके लिए कुल बीयू 5036,सीयू 3962 एवं वीवीपैट की संख्या 4269 का फर्स्ट लेवल चेकिंग किया जाना है। उक्त निरीक्षण हेतु भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा डिप्टी सीईओ उत्तर प्रदेश अमित सिंह को निरीक्षण हेतु भेजा गया है। जिनके द्वारा डुमरा प्रखंड स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया गया। उक्त कार्य को देखने के लिए मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों को अनुरोध किया गया है। इस आलोक में मात्र तीन दल के प्रतिनिधियों के द्वारा अपनी उपस्थिति सुनिश्चित की गई। पुनः उनसे अनुरोध किया गया है कि सभी मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधि सभी FLC कार्य के दौरान अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। वहीं उप-निर्वाचन अधिकारी डॉ.विपिन कुमार के द्वारा बताया गया कि फर्स्ट लेवल चेकिंग के दौरान जो भी मशीन खराब पाए जाएंगे उन्हें संबंधित कंपनी को सौंप दिया जाएगा। उक्त निरीक्षण में उप-निर्वाचन अधिकारी और अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेलसंड ऋषभ कुमार उपस्थित थे।