बिहारराज्यलोकल न्यूज़

तीन दिवसीय बिहार दिवस का समारोह उत्सवी माहौल में हुआ संपन्न, विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए सहभागिता प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किया गया

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २४ मार्च   

बिहार दिवस के समापन समारोह को संबोधित करते हुए उप-विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम ने बिहार दिवस के सफल एवं सुचारु आयोजन तथा कुशल प्रबंधन के लिए सभी अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल प्रतिभागियों की हौसला अफजाई करते हुए उनके बीच सहभागिता प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिह्न का वितरण किया। इस अवसर पर उप-विकास आयुक्त ने जिलावासियों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए जिले के सर्वांगीण विकास तथा खुशहाली की कामना की। इस प्रकार जिला पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के नेतृत्व में संचालित त्रिदिवसीय बिहार दिवस समारोह का भव्य एवं आकर्षक आयोजन तीसरे दिन संपन्न हो गया। बिहार की समृद्ध सांस्कृतिक परंपरा तथा गौरवशाली विरासत को अक्षुण्ण बनाये रखने हेतु मुजफ्फरपुर जिला में जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में शहीद खुदीराम बोस स्टेडियम में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कलाकारों तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बिहार की समृद्धिशाली एवं गौरवशाली संस्कृतिक परंपरा पर आधारित गीत संगीत एवं नृत्य प्रस्तुत किए गए। बिहार के प्रमुख पर्व त्यौहार पर आधारित छठ गीत, होली गीत, चैती गीत, विवाह गीत, मैथिली गीत तथा लोकगीत, लोकनृत्य आदि की एकल एवं समूह गीत की सफल एवं सराहनीय प्रस्तुति की गई। इसके अतिरिक्त बिहार की सांस्कृतिक विविधता को संजोये बिहार गीत की प्रस्तुति भी की गई है। कलाकारों एवं स्कूली बच्चों ने बिहार की पारंपरिक गीत गाकर दर्शकों को झूमने के लिए विवश कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त बिहार दिवस के शुभ अवसर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, स्लो साइकिल रेस तथा म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में भी शामिल प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त विभिन्न विधा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वालों को ट्राफी भी प्रदान किया गया। संपूर्ण कार्यक्रमों का सफल एवं बेहतर संचालन श्री गोपाल फलक द्वारा किया गया। बिहार दिवस समारोह को भव्य एवं आकर्षक बनाने तथा जनहित में उपयोगी बनाने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों का कुल 28 स्टॉल/प्रदर्शनी लगाये गये। इन स्टालों पर  अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं को बेहतर एवं सुव्यवस्थित रूप मेंआम लोगों के लिए प्रस्तुत किया गया तथा इसके माध्यम से विभिन्न विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी तथा अपेक्षित सहयोग आम लोगों को प्रदान किया गया। वहीं उद्योग विभाग एवं खादी मॉल के स्टॉल पर मौसमी कपड़ों को प्रदर्शित किया गया । दूसरी ओर आईसीडीएस एवं जीविका के द्वारा व्यंजन मेला का  स्टॉल लगाया गया जिसे  दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया।  नगर निगम द्वारा बिहार का प्रसिद्ध लिट्टी चोखा का स्टाल लगाया गया। सभी स्टॉल पर आम लोगों ने अपनी जरूरत के अनुरूप विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यकता अनुसार खरीदारी भी की। इस प्रकार तीन दिनों से चलने वाला बिहार दिवस का समारोह तीसरे दिन उत्सवी माहौल में संपन्न हो गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!