जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आकांक्षी जिला कार्यक्रम से संबंधित बैठक में जिले के समग्र विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, बुनियादी ढांचे और कौशल विकास जैसे प्रमुख मुद्दों पर की गई चर्चा

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, १८ फ़रवरी
जिलाधिकारी रिची पांडेय की अध्यक्षता में विमर्श सभा कक्ष में आकांक्षी जिला कार्यक्रम से संबंधित बैठक आयोजित की गई। बैठक में डीडीसी मनन राम, जिला योजना पदाधिकारी एवं संबंधित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिले के समग्र विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, बुनियादी ढांचे और कौशल विकास जैसे प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आकांक्षी जिला योजना के तहत चिह्नित क्षेत्रों में विकास कार्यों में तेजी लाई जाए और योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने जिले में चल रही केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और अधिकारियों को समय-बद्ध तरीके से लक्ष्यों को पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आकांक्षी जिलों का मुख्य उद्देश्य लोगों की जीवन गुणवत्ता में सुधार लाना है, जिसके लिए सभी विभागों को समन्वय के साथ कार्य करना होगा। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे जमीनी स्तर पर योजनाओं की मॉनिटरिंग करें और लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ दिलाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले को आकांक्षी जिला से विकसित जिले की श्रेणी में लाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध है और इसके लिए सभी को मिलकर कार्य करना होगा।