मंजर हसन बनाम बिहार राज्य और अन्य के मामले की सुनवाई 28 जनवरी को बिहार बक्फ न्यायाधिकरण पटना में होगी

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, ०१ जनवरी
मंजर हसन बनाम बिहार राज्य और अन्य के मामले की सुनवाई 28 जनवरी को बिहार बक्फ न्यायाधिकरण पटना में होगी। चूंकि अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति के उपाध्यक्ष हैं। इसलिए इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी पूर्वी, नगर निगम एवं मुशहरी अंचल से समन्वय स्थापित कर इस मामले का जवाब तथा ट्रिब्यूनल में विधिक पक्ष अंचलाधिकारी मुशहरी के माध्यम से स-समय देंगे। विदित हो कि नगर आयुक्त द्वारा 2022 में बक्फ बोर्ड की जमीन को गरीब नाथ मंदिर न्यास समिति को नैवेद्यम प्रसाद का वितरण करने के उद्देश्य से तात्कालिक उपयोग हेतु दिया गया था। इस पर बक्फ बोर्ड ने अपनी संपत्ति का मंदिर ट्रस्ट के उपयोग करने के निर्गत आदेश पर आपत्ति दर्ज करते हुए मामले को बिहार बक्फ ट्रिब्यूनल पटना में दर्ज किया जिसकी सुनवाई 13 दिसंबर को की गई। अब अगली निर्धारित तिथि 28 जनवरी को एसडीओ पूर्वी, नगर निगम एवं मुशहरी अंचल से समन्वय बनाकर विधिक पक्ष अंचलाधिकारी मुशहरी के माध्यम से प्रस्तुत करेंगे। उल्लेखनीय है कि न्यायाधिकरण द्वारा अंचलाधिकारी मुशहरी को निर्गत पत्र अंचल के राजस्व कर्मचारी अंगद कुमार द्वारा रिसीव किया गया है।




