जिलाधिकारी द्वारा डुमरा स्थित बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण कर आवासित बच्चो से बातचीत करते हुए उनके रहन-सहन, पठन-पाठन व उनके दिनचर्या से संबंधित जानकारी प्राप्त की गयी

ध्रुव कुमार सिंह, सीतामढ़ी, बिहार, ०२ जनवरी
जिलाधिकारी रिची पाण्डेय के द्वारा डुमरा स्थित बाल गृह एवं विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी द्वारा गृह में आवासित बच्चो से बातचीत करते हुए उनके रहन सहन, पठन पाठन व उनके दिनचर्या से संबंधित जानकारी ली गई, साथ ही जो बच्चे लंबे समय से आवासित है, उन्हे पुनर्वासन करने हेतु स्थानीय अखबारों में सूचना प्रकाशित कर उनका घर ढूंढे जाने हेतु आवश्यक प्रक्रिया करने का पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया। बच्चो के मनोरंजन, खान पान की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आंतरिक व्यवस्था को सुधारे जाने हेतु कई सुझाव दिए तथा आवासित विशेष बालको के स्वास्थ्य और भोजन पर ध्यान देने को कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा आवासित बच्चों को नव वर्ष की बधाई देते हुए गिफ्ट स्वरूप कॉपी, कलम, चॉकलेट आदि वितरण किया गया। उन्होंने निर्देश दिया कि बढ़ते ठंड को देखते हुए बच्चों को कंबल उपलब्ध कराई जाए। पैर में मोजे एवं सर ढक कर रखें। साफ – सफाई के साथ शौचालय की भी सफाई रखें। उन्होंने रसोई घर का भी निरीक्षण किया एवं बच्चों को उत्तम एवं पौष्टिक आहार देने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान सहायक निदेशक, बाल संरक्षण इकाई, लाल कृष्ण राय एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी मौके पर उपस्थित थे।