बीआरए बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (बुटा) एवं शिक्षक संघ (बुस्टा) के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक आन्दोलन के प्रेरक व अगुवा इन्द्रजीत बाबू की तैतीसवीं पुण्यतिथि मनाई गयी

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २० जनवरी
बी.आर.ए.बिहार विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (बुटा) एवं बी.आर.ए.बिहार विश्वविद्यालय (सेवा) शिक्षक संघ (बुस्टा) के संयुक्त तत्वावधान में बुटा संरक्षक व विधान पार्षद प्रो.संजय कुमार सिंह एवं कुलपति प्रो.दिनेशचन्द्र राय की उपस्थिति में विश्वविद्यालय परिसर में स्थित शिक्षक संघर्ष व आन्दोलन के अगुवा एवं प्रेरणा-पुरूष स्मृतिशेष प्रो.इन्द्रजीत ईश्वर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनकी तैंतीसवीं पुण्यतिथि मनाई गयी। इस अवसर पर पुण्यात्मा इन्द्रजीत बाबू के श्रद्धांजलि-स्वरूप दो मिनट का मौन भी रखा गया। इस अवसर पर बुस्टा महासचिव प्रो.रमेश प्रसाद गुप्ता द्वारा श्रद्धांजलि-प्रस्ताव भी पढ़ा गया। जिसमें वर्तमान समय में विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता में नौकरशाही द्वारा बढ़ते अवैधानिक हस्तक्षेप तथा केन्द्र व राज्य सरकार के निजीकरण की ओर निरंतर बढ़ते कदम और सार्वजनिक वित्त पोषित शिक्षण-संस्थानों पर आसन्न संकट एवं शिक्षण-संस्थानों में आधारभूत संरचना व अपेक्षित मानव-संसाधन के अभाव में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा में लगातार ह्रास के आलोक में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक-संघर्ष एवं आन्दोलन में बाबू इन्द्रजीत ईश्वर के महती अवदानों की चर्चा करते हुए उनकी सच्ची श्रद्धांजलि निमित्त विश्वविद्यालय/महाविद्यालय शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों की एकजुटता व संघर्ष एवं आन्दोलन को गति एवं तीव्रता देने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर बुटा महासचिव डॉ.सुनील कुमार सिंह, बुस्टा अध्यक्ष प्रो.अनिल कुमार ओझा, पेंशनर्स समाज के अध्यक्ष डॉ.कृष्णकांत सिंह, सीनेटर प्रो.प्रमोद कुमार, सीनेटर प्रो.संजय कुमार सुमन, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.श्यामबाबू शर्मा, भौतिकी विभागाध्यक्ष प्रो.ललन कुमार झा, वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो.आले मुज्तबा, पूर्व संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.मनोज कुमार, प्रो.प्रदीप कुमार चौधरी, नीतिश्वर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.मनोज कुमार, रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय प्राचार्या प्रो.ममता रानी, रामदयालु सिंह महाविद्यालय प्राचार्या प्रो.अनिता सिंह, आर.सी. महाविद्यालय प्राचार्या प्रो.अमिता शर्मा, रामदयालु सिंह शिक्षक संघ सचिव डॉ.एम.एन.रजवी, प्रो.किरण झा, प्रो.हरिश्चन्द्र यादव, सीनेटर डॉ.विजयेन्द्र झा, सीनेटर डॉ.विनोद बैठा, सीनेटर डॉ.रेणुबाला, डॉ.रजनीकांत पाण्डेय, डॉ.रामइकबाल तिवारी, डॉ.रामदिनेश शर्मा, डॉ.नवीनचंद्र राय, डॉ.सुधीर कुमार, डॉ.सत्येन्द्र कुमार टुनटुन, डॉ.पवन कुमार सिंह, डॉ.रामविनोद शर्मा, योगेन्द्र सिंह, कन्हैया सिंह, इन्द्र कुमार दास, बिहार राज्य कर्मचारी संघ महासचिव राघवेन्द्र कुमार सिंह, विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रामकुमार, प्रगतिशील विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के डॉ.नरेन्द्र कुमार सिंह, उप-कुलसचिव प्रथम डॉ.धीरेन्द्र कुमार सिंह, रंजन कुमार, खुर्शीद आलम, इंदुभूषण कुमार, राजेश कुमार, इन्द्रसेन सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों और कर्मियों नें इन्द्रजीत बाबू की प्रतिमा को माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किये।