बिहारराज्यलोकल न्यूज़

तीसरे चरण के पैक्स चुनाव ‌ के तहत मड़वन, सरैया, पारु एवं कुढ़नी प्रखंड में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 88 पैक्स के 275 मतदान केन्द्रों पर संपन्न हुआ स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान

मड़वन 59%, सरैया 53%, पारू 56%, कुढ़नी 57% हुआ मतदान, कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 30 नवंबर को सुबह 8 बजे से प्रखंड मुख्यालय में शुरू होगी मतगणना, सभी प्रशासनिक तैयारी पूरी

ध्रुव कुमार सिंह, मुजफ्फरपुर, बिहार, २९ नवम्बर

तीसरे चरण के पैक्स चुनाव ‌के तहत मुजफ्फरपुर जिले के मड़वन, सरैया, ‌पारु एवं कुढ़नी प्रखंड में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। कहीं  भी कोई अप्रिय वारदात नहीं हुआ। सभी जगहों पर ‌मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल अपनी-अपनी ड्यूटी पर तैनात रहे तथा लगातार मॉनिटरिंग की गई। मतदान में मड़वन में 59%, सरैया में 53%, पारू में 56%, कुढ़नी में 57 % वोटिंग हुआ। औसत 56% मतदान हुआ है। तीसरे चरण के मतों की गिनती  संबंधित प्रखंड मुख्यालय में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कल  सुबह 8 बजे से शुरू होगा। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने संयुक्तादेश जारी कर विधि व्यवस्था संधारित रखने एवं शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए बज्रगृह, मतगणना स्थल एवं मतगणना परिसर में पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है एवं सभी अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर  रहकर विधि व्यवस्था संधारित रखने तथा स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने का सख्त निर्देश दिया है। जिला जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद कुमार नें बताया की प्रवेश द्वार पर ही व्यक्तियों की कड़ाई से जांच की जाएगी, मतगणना परिसर में अनधिकृत व्यक्तियों का प्रवेश वर्जित रहेगा, केवल अनुमान्य व्यक्तियों का ही प्रवेश सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। किसी प्रकार का शस्त्र, घातक हथियार, धूम्रपान सामग्री, माचिस, मोबाइल फोन ‌इत्यादि मतगणना परिसर में ले जाने पर पूर्णत: प्रतिबंध है। संबंधित सभी थानाध्यक्ष को मतगणना की स्थिति पर निगरानी रखने तथा शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सघन गश्ती करने का निर्देश दिया गया है। मतगणना के पश्चात किसी भी प्रकार के जुलूस की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसका अनुपालन दृढ़ता पूर्वक सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। अनुमंडल पदाधिकारी पश्चिमी एवं संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अपने क्षेत्र में विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में रहेंगे। उन्हें अपने क्षेत्र में अवस्थित सभी मतगणना स्थल पर अनुश्रवण करते रहने, शांतिपूर्ण मतगणना एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने का निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्वाचन प्राधिकार के दिशा निर्देश एवं मानक के अनुरूप मतगणना की संपूर्ण प्रक्रिया स्वच्छ, निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से शांतिपूर्ण संपन्न करने का सख्त निर्देश दिया है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!